ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर जिले के अंतर्गत ऐसी कई पंचायत है जिसमें सात निश्चय की 50%राशि उठाब के बाध भी 25%कार्य का भी नही हुआ निस्पादन।बैंक बैलेंस हुआ नील

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिले के अंतर्गत ऐसी कई पंचायत है जिसमें खानपुर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत राज भोरेजयराम के वार्ड संख्या 11 में सात निश्चय की राशि उठाब के बाद भी नहीं हुआ कार्य, बताया जा रहा है कि वार्ड 11 में सात निश्चय योजना से नली गली निर्माण हेतु पुर्ब जेई अखिलेश कुमार के द्वारा कार्य योजना वर्ष 2019-20 में कब्रिस्तान के पूर्वी छोर से बदमिया देवी के घर तक मिटटी,ईंट करन व पीसीसी निर्माण हेतु कुल अनुमानित लागत 12,78,500 से निर्माण कराया जाना था जिसमें मुखिया के द्वारा वार्ड सदस्य के खाता पर ₹6,39 हजार वार्ड सदस्य राम प्रसाद पासवान को प्राकलीत राशि का 50% दे दिया गया, जिस पैसे का 25 % भी कार्य नही किया गया है और वार्ड सद्स्य का खाता नील बताया जा रहा है।मुखिया अनिता देवी का बताना हुआ की कब्रिस्तान के पूर्वी छोर से लेकर बदमिया देवी के घर तक सड़क की कुल लंबाई 700,6″ है जिसमें वार्ड सद्स्य के द्वारा 25% भी कार्य नही कराया गया है। किए गए कार्य में 20% मिट्टी का कार्य जो अपने दरवाजे के सामने जिसकी कुल लंबाई लगभग 70 फीट,किशोरी कापर के घर से मुरल पासवान के घर तक जिसकी कुल लंबाई 100 फीट में मिट्टी करन किया गया है वहीं खरन्जा लगाने का कार्य बदमीया देवी के घर के पास 63 फीट,कुशी पासवान के घर से मुन्ना पासवान के घर तक 117 फिट व सुनील कापर के घर से विष्णुदेव कापर के घर तक मात्र 130 फीट खरंजा का निर्माण कराया गया है कुल मिलाकर मिट्टी का कार्य 170 फिट एवं खरन्जा का कार्य लगभग 310 फिट हीं कराया गया है।जबकि पीसीसी का कार्य कहीं भी नहीं किया गया है आखिर कहां गई इतनी बड़ी राशि। वही उसी वार्ड में नाला निर्माण के लिये भी कब्रिस्तान के पूर्वी छोर से प्रेम साह के घर तक जिसका कुल लंबाई 830 फिट जिसकी कुल अनुमानित लागत 11 लाख 99 हजार 100 सौ है।जिसमें मुखिया के द्वारा अनुमानित लागत का 50% 6 लाख रुपय वार्ड सद्स्य को दिया गया है।जिसमें लगभग 50% नाला का निर्माण कराया गया।उस 50% में भी कहिं कहिं कई फिट में नाला का निर्माण नही कराया गया है तो कई जगह नाला का ढक्कन नही बन पाया है वही ढक्कन निर्माण में मानक्ता को ताख पर रख निर्माण कराया गया है।जब मुखिया अनिता देवी के द्वारा सड़क निर्माण में मिट्टी,ईंट करन व पीसीसी का 50% कार्य करने को कहा गया तो वार्ड सद्स्य ने पुनः पैसे की मांग कर दी।वहीं जब मुखिया के द्वारा वार्ड सद्स्य से किए गए कार्यों का हिसाब मांगा गया तो कुछ भी देने से इंकार कर गए व बैंक बैलेंस नील बताया है आखिर 50% राशि उठाव होने के बाद भी 25 % भी सड़क निर्माण नहीं कराया पैसे के गवन का मामला बनता है।आखिर कहां गई इतनी बडी राशि। यह जांच का विषय बना हुआ है वहीं मुखिया ने इस मामला को गंभीरता से लेते हुए प बरिए पदाधिकरी से जांच की मांग की है।

Related posts

मुख्यमंत्री ने ‘समाधान यात्रा’ के क्रम में सहरसा जिले में विकास योजनाओं का लिया जायजा, समस्याओं के समाधान हेतु अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

ETV News 24

राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को ले पैनल अधिवक्ताओं के साथ बैठक

ETV News 24

आहार तालिका में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली वस्तुओं को करें शामिल

ETV News 24

Leave a Comment