ETV News 24
डेहरीबिहाररोहतास

कारखाना निर्माण में हो रहे विलंब पर रेल मंत्री से मिलेंगे उपेंद्र कुशवाहा

डेहरी ऑन सोन संवाददाता पुष्पा कुमारी

डेहरी ऑनसोन रोहतास रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा डालमियानगर में रेल वैगन मरम्मत व हाई एक्सल बोगी निर्माण कारखाना का कार्य शुरू कराने को ले रेल मंत्री से मिलेंगे। जरूरत पड़ी तो इसके लिए रालोसपा आंदोलन भी करेगी। अकोढ़ीगोला स्थित मां शीला होटल में देर शाम उपेंद्र कुशवाहा ने प्रेस वार्ता में यह बातें कही।

कहा कि काराकाट क्षेत्र से 2014 में सांसद चुने जाने के बाद उनकी मांग पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2015 में डालमियानगर में रेल कारखाना लगाने को कहा था। जून 2017 में रेल कारखाना लगाने को ले रेल मंत्रालय ने उच्च स्तरीय बैठक में राइट्स को जिम्मेवारी सौंपी गई। राइट्स को पुराने कबाड़ को पुनर्मूल्यांकन करा बेचने व 219 एकड़ भूमि में रेल कारखाना लगाने को ले प्लान करने तथा वहां लगने वाले रेल कारखाना की टेंडर प्रक्रिया प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया। कहा कि राइट्स ने रोहतास उद्योग के कबाड़ा का पुनर्मूल्यांकन करा रेलवे द्वारा क्रय किए गए कबाड़ को हटाने का कार्य पूरा हो चुका है। राइट्स के उप महाप्रबंधक राजेश कटोरिया ने गत 22 जनवरी को डालमियानगर में हाल ही में प्रस्तावित रेल कारखाना स्थल का निरीक्षण किया है। 2020 के रेल बजट में यहां रेल वैगन मरम्मत कारखाना, हाई एक्सल बोगी व कॉपलर कारखाना लगाने का प्रावधान भी कर दिया गया। कहा कि रेल वैगन मरम्मत कारखाना का पार्ट वाइज टेंडर की प्रक्रिया भी राइट्स ने पूरी कर ली है। जब तक वे केंद्र में थे तब प्रतिमाह इसकी मॉनेटरिग राइट्स के अधिकारियों के साथ करते थे। यह रेल कारखाना शाहाबाद के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। प्रेस वार्ता में समाजसेवी सोनू सिंह, जिला पार्षद नीतू सिंह, संझौली उप्रप्रमुख मधु उपाध्याय, रामपरीखा सिंह, बनारसी कुशवाहा समेत अन्य मौजूद थे

Related posts

16 दिसंबर से लापता छात्रा अचानक पहुंची थाना, सुनाई आपबीती

ETV News 24

लोकल फालट्स के कारण ताजपुर में बिजली की खस्ताहाल- सुरेन्द्र

ETV News 24

26वे राष्ट्रीय युवा महोत्सव कर्नाटक में भाग लेने के लिए समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड के एकमात्र युवा एकता युवा मंडल के संस्थापक मो० एजाज के उत्तम समाजिक कार्य को देखकर नेहरु युवा केंद्र बिहार द्वारा चयन किया गया

ETV News 24

Leave a Comment