ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

26वे राष्ट्रीय युवा महोत्सव कर्नाटक में भाग लेने के लिए समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड के एकमात्र युवा एकता युवा मंडल के संस्थापक मो० एजाज के उत्तम समाजिक कार्य को देखकर नेहरु युवा केंद्र बिहार द्वारा चयन किया गया

प्रियांशु के साथ शशि भूषण कुमार की रिपोर्ट समस्तीपुर बिहार

26वे राष्ट्रीय युवा महोत्सव कर्नाटक में भाग लेने के लिए समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड के एकमात्र युवा एकता युवा मंडल के संस्थापक मो० एजाज के उत्तम समाजिक कार्य को देखकर नेहरु युवा केंद्र बिहार द्वारा चयन किया गया। बताते चलें कि राष्ट्रीय युवा महोत्सव युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय का राष्ट्रीय स्तर का सबसे बड़ा कार्यक्रम होता है जिसमें पूरे देश का युवा 12 जनवरी से 16 जनवरी तक एक साथ रहकर अपने राज्य के विरासत को प्रदर्शित करते हैं| यशवंत एक्सप्रेस से जाने के क्रम में समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर बिहार एन जी ओ संघ के सचिव अधिवक्ता संजय कुमार बबलू युवा सौर्य के सचिव दीपक कुमार रेलवे ट्रेड यूनियन के नेता संतोष कुमार निराला स्वामी विवेकानंद युवा मंडल गोपालपुर के अध्यक्ष सुमित कुमार एकता युवा मंडल के सलाहकार राजेश सहनी आदि लोगों ने बैच पाग और माला पहनाकर युवा समाजसेवी मो० एजाज को विदा किया| नेहरु युवा केन्द्र समस्तीपुर के जिला युवा अधिकारी अमित कुमार को राष्ट्रीय युवा महोत्सव में मो० एजाज के चयन के लिए धन्यवाद देते हुए संजय कुमार बबलु ने कहा काम को सम्मान मिला है यह समस्तीपुर के लिए गौरव की बात है| राष्ट्रीय युवा महोत्सव कर्नाटक में राष्ट्रीय युवा संसद में जहां एक तरफ मो० एजाज अपने विचार रखेंगे वहीं दूसरी तरफ मिथिला और बिहार की संस्कृति से दूसरे राज्यों के युवाओं को अवगत करायेगे| युवा महोत्सव का उद्घाटन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे|
बधाई देने वाले उमा पांडे महाविद्यालय के एनएसएस पदाधिकारी प्रो० प्रियंका कुमारी, एकता युवा मंडल सैदपुर के मुख्य संरक्षक श्री दिलीप कुमार पासवान, राजकीय आदर्श मध्य विद्यालय मालीनगर के प्रधानाचार्य श्री जयशंकर प्रसाद सिंह, एकता युवा मंडल सैदपुर के सलाहकार प्रदीप कुमार, शिक्षक जयप्रकाश यादव, ,अंकित कुमार,आयुष कुमार एकता युवा मंडल के सचिव राजा कुमार आदि शामिल है|

Related posts

लोकतंत्र बचाओ देश बचाओ रैली को लेकर गांव गांव में जनसंपर्क अभियान जारी

ETV News 24

भाजपा सरकार की 9 साल की तबाही-बर्बादी के खिलाफ महागठबंधन द्वारा आयोजित किया गया पूसा प्रखंड पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

ETV News 24

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर विशेष, विज्ञान जागरूकता के क्षेत्र में पहचान बना चुके शिक्षक सतानंद पाठक

ETV News 24

Leave a Comment