ETV News 24
बिक्रमगंजबिहाररोहतास

वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ की गई विद्या की कुल देवी अधिष्ठात्री मां शारदा की विशेष पूजा अर्चना

राजू रंजन दुबे

बिक्रमगंज मंगलवार को वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ ब्राम्हण व भक्तों द्वारा भक्तिभाव व हर्षोल्लास के साथ विद्या की कुल देवी अधिष्ठात्री मां शारदा की पूजा अर्चना अनुमंडल क्षेत्र के सभी प्रखंडों के शहर एवं ग्रामीण इलाकों के गैर एवं सरकारी शैक्षणिक संस्थानों व मंदिरों में गाजे बाजे के साथ विद्या की कुल देवी अधिष्ठात्री मां सरस्वती की आराधना की गई । वसंत पंचमी पर मंगलवार को ज्ञान की अधिष्ठात्री मां सरस्वती की पूजा की गई । भारतीय संस्कृति के सनातन धर्म में मां सरस्वती की महिमा का विशेष वर्णन किया गया है । जिससे वसंत पंचमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इसी दिन से होली पर्व की शुरुआत हो जाती है । इस पर्व को वसंत पंचमी या वसंतोत्सव पर्व के नामों से भी जाना जाता है । नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित शिक्षण संस्थानों में विद्यालय प्रबंधन और छात्र एवं छात्राओं की ओर से विशेष हवन व पूजन किया गया । जिसके तहत भक्तों ने सुबह वसंत पंचमी के व्रत का संकल्प लेकर आस्था और विश्वास के साथ ज्ञान की देवी मां सरस्वती की उपासना की । वहीं बसंत पंचमी के चलते मां सरस्वती मंदिरों में भी भक्तों की दिनभर भीड़ लगी रही । बिक्रमगंज के संस्कार कोचिंग सेंटर , कृष्णा सुदर्शन पब्लिक स्कूल , डीएवी स्कूल , पीपीएस स्कूल , द डीपीएस स्कूल धावां वहीं दूसरी ओर काराकाट प्रखंड क्षेत्र के ग्रीन फ्लॉवर कोचिंग सेंटर , राजकीय कृत मध्य विद्यालय काराकाट , शिशु शिक्षा मंदिर काराकाट सह सखवां , पीपीएस स्कूल काराकाट , ए पी एस स्कूल बुढ़वल (गोडारी) के परिसर में स्थित मां सरस्वती की आराधना छात्र व छात्राओं ने विधि विधान पूर्वक से पूजन कर आरती गायन की । मौके पर पंडित हरिशरण दुबे , प्रो सुरेश तिवारी , अखिलेश तिवारी , अमित शेखर , नागेंद्र कुमार सिंह ,राहुल कुमार सिंह , अविनाश कुमार सिंह , राकेश कुमार सिंह , शुभम आनंद , संजय सिंह , शिक्षिका पूनम सहित विद्यालय की छात्र व छात्राएं उपस्थित थी

Related posts

जननायक कर्पूरी के अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए नीतीश कुमार ने जो कदम उठाया है । उसे सदैव याद किया जाएगा – लघु संसाधन मंत्री

ETV News 24

रोहतास के गोडारी में पति ने अपनी पत्नी और दो बच्चों की कर दी निर्मम हत्या ,पुलिस ने सास,ससुर और पति को किया गिरफ्तार

ETV News 24

समस्तीपुर जिले के अंतर्गत हसनपुर प्रखंड में पंचायत परिदह एवं हसनपुर में किसान चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया

ETV News 24

Leave a Comment