ETV News 24
बिहारभोजपुर

भोजपुर में 17 से 24 तक होगी मैट्रिक की परीक्षा, बने 39 केंद्र

आरा सिटी रिपोर्टर रूबी कुमारी

आरा भोजपुर में 17 से 24 फरवरी तक मैट्रिक की परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। इसके लिए जिले में 39 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। दोनों पालियों में 53,765 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा एवं पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने शनिवार को संयुक्त आदेश जारी किया है। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने एवं फोटोग्राफी कराने का आदेश केंद्राधीक्षक को जारी किया गया है। प्रथम पाली की परीक्षा 9.30 बजे पूर्वाहन से 12.45 बजे अपराह्न तक तथा द्वितीय पाली 1.45 अपराह्न से 5 बजे अपराह्न तक निर्धारित की गई है। प्रथम पाली के परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश 9.20 बजे पूर्वाहन में एवं द्वितीय पाली के परीक्षार्थियों का प्रवेश 1.35 बजे अपराहन के बाद नहीं होगा। इसके पहले परीक्षार्थियों को अपने-अपने केंद्र में प्रवेश करना होगा। वार्षिक माध्यमिक परीक्षा को शांतिपूर्ण, स्वच्छ, निष्पक्ष और कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए पांच स्तरीय दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। गश्ती उड़नदस्ता दल, उत्तर प्रश्न पुस्तिका संग्रहण दंडाधिकारी, स्टैटिक दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी, सुपर जोनल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी केंद्राधीक्षक को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि मुख्य प्रवेश द्वार पर सघन तलाशी लेने के बाद ही प्रवेश दिलाएंगे। महिला परीक्षार्थियों को कपड़े का अस्थाई घेरा तैयार कर केवल महिला दंडाधिकारी है एवं महिला बल से ही उसकी तलाशी करेगी।प्रतिनियुक्त शिक्षक एवं अन्य कर्मचारी अपने साथ परीक्षा कार्य से संबंधित वैध कागजात के अतिरिक्त कोई भी कागजात को लेकर केंद्र पर नहीं जाएंगे। कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा। कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में परीक्षा होगी। प्रत्येक पांच सौ परीक्षार्थियों पर एक वीडियो ग्राफर की व्यवस्था की गई है। 25 परीक्षार्थियों पर एक वीक्षक की प्रतिनियुक्ति की गई है। प्रतिनियुक्ति रेंडमाइजेशन के आधार पर करने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया है। संयुक्त आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि सभी वीक्षक प्रत्येक दिन प्रत्येक पाली की परीक्षा शुरू होने के पूर्व घोषणा पत्र में अंकित करेंगे कि उनके द्वारा निर्धारित 25 परीक्षार्थियों की जांच उनके द्वारा की गई है। कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं पाई गई है। सभी स्टैटिक दंडाधिकारी एवं सभी वीक्षक को निर्देश दिया गया है कि 7 बजे सुबह तक अपने-अपने परीक्षा केंद्रों पर उपस्थित रहेंगे

Related posts

विभूतिपुर में पूर्व मुखिया और उनके सहयोगी की गोली मारकर हत्या

ETV News 24

मंदिर सदियों से संस्कृति का केन्द्र: अरविंद

ETV News 24

पूसा रोड स्थित शहीद खुदीराम बोस के गिरफ्तारी स्थल पर इनौस कार्यकताओं नें मनाया शहादत दिवस, की संकल्प सभा

ETV News 24

Leave a Comment