ETV News 24
बिक्रमगंजबिहाररोहतास

हमारी मातृभूमि राष्ट्र के लिए सर्वोपरि है — तारकिशोर

संवाददाता राजू रंजन दुबे

एनडीए के नेतृत्व में बिहार के सभी क्षेत्रों में विकास की रफ्तार बढ़ेगी

काराकाट विस क्षेत्र में लंबित पड़ी विकास कार्य जल्द पूरी होगी

बिक्रमगंज काराकाट प्रखंड क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव में वर्षो से चली आ रही भारत माता की महाआरती का शुभारंभ बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने गांव पहुंच किया । उसके उपरांत भारत माता के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित व पुष्पांजलि अर्पित कर नमन व वंदन करते हुए आरती गायन की । जिस मौके पर काराकाट विस के पूर्व विधायक राजेश्वर राज सहित बीजेपी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मां भारती की आरती गायन में भाग लिया । उसके उपरांत उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद को पूर्व विधायक राजेश्वर राज ने भारत माता का मोमेंटो , पुष्प गुच्छ , अंगवस्त्र व बुके देकर सम्मानित किया । साथ ही मंचासीन उपस्थित अतिथियों को भी अंग वस्त्रों से सम्मानित किया गया । वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री को काराकाट विस क्षेत्र के विकास कार्य को पुण्य करने के लिए विभिन्न जनप्रतिनिधियों ने गुरुवार को उन्हें ज्ञापन सौंपा । जिसके उपरांत क्षेत्र में लंबित पड़ी विकास कार्य को जल्द पूरा कराने का लोगों को आश्वासन दिया । जबकि कार्यक्रम के तहत सभा को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री ने बताया कि देश की सभी लोगों के लिए राष्ट्र मातृभूमि मां भारती सबसे पहले सर्वोपरि है । जिसके तहत आज हमारा देश पूरे दुनिया में विकास के पथ पर अग्रसर होते हुए शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में देखा जा रहा है । लेकिन पूरे देश में विपक्षी दलों के पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा पूरे देश में अशांति फैलाने का कार्य कर रहा है । इसलिए देश के सभी लोगों को अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए अशांति फैलाने वाले लोगों को जवाब देते हुए देश की रक्षा के लिए समर्पित रहना चाहिए । मौके पर एमएलसी संतोष कुमार सिंह , काराकाट बीडीओ सिद्धार्थ कुमार , बिक्रमगंज कार्यपालक पदाधिकारी प्रेम स्वरूपम , पुलिस इंस्पेक्टर दयानंद शर्मा , प्रभारी थानाध्यक्ष सत्येंद्र पासवान , जिला प्रवक्ता मंगलानंद पाठक , समिति कार्यकर्ता उदय पांडेय , सुशील पांडेय ,पैक्स अध्यक्ष कामेश्वर सिंह ,अखिलेश पांडेय ,पिंटू सिंह , धर्मेंद्र सिंह ,रामाकांत पांडेय , दीपक पांडेय , झुन्ना पांडेय , रजनीकांत तिवारी , संजय तिवारी , संजय सिंह , सुरेश कुमार गुप्ता , अमरदीप कुमार सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे

Related posts

जिला पार्षद ने बताया PMO में क्षेत्रिय समस्या

ETV News 24

शोषित, उत्पीड़ित, जुल्म की शिकार महिलाओं को न्याय दिलाने को ऐपवा सदस्यता अभियान के जरिये संघर्ष तेज करेगी- बंदना सिंह

ETV News 24

दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में एक महिला जख्मी

ETV News 24

Leave a Comment