ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

जिला पार्षद ने बताया PMO में क्षेत्रिय समस्या

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

कल्याणपुर क्षेत्र संख्या एक के जिला पार्षद रवि रोशन कुमार ने नई दिल्ली प्रधानमंत्री कार्यालय समस्तीपुर जिले के सभी किसान के लिए केसीसी किसान ऋण माफी के लिए जिला पार्षद ने बताया विगत 5 वर्षों से जल जमाव सुखार कोरोना काल के कारण सही रूप से खेती नहीं हो पाई है! जिससे किसानों में बेचैनी की हालत है! बैंक कर्मी द्वारा मानसिक प्रताड़ना दिया जा रहा है !जिससे किसान आत्महत्या करने को विवश है! जिला पार्षद ने के सी सी ऋण माफी के लिए विशेष जोर दिया एवं कनौजर पंचायत में उचित बंडाल एवं बागमती नदी के कारण जलमग्न हुए सभी लोगों को उचित जगह एवं आवास योजना देने हेतु साथ ही मटियार गोराई सैदपुर, मालीनगर में बूढ़ी गंडक नदी कटाव होने के कगार पर है। जिससे लाखो लोग बेघर हो जायेंगे जगह चयनित कर पत्थर का बंडल देने की बात कही एवं कल्याणपुर क्षेत्र के सुप्रसिद्ध रचनाकार लेखक जिनकी लेखनी से शारदा सिन्हा जी को पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था श्री स्नेह लता जी को राजकीय एवं राष्ट्रीय सम्मान से नवाजा जाए। जिला पार्षद रवि रोशन ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से मिलने के लिए भी मिलने संबंधित प्रधानमंत्री कार्यालय में पत्र दिया।

Related posts

विश्व मिट्टी संरक्षण दिवस पर पौधरोपण एवं प्रभात फेरी आयोजित

ETV News 24

चकमेहसी थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में मारपीट में पांच जख्मी

ETV News 24

खानपुर में पुत्री के जन्म पर सोनू ने लगाया पौधा

ETV News 24

Leave a Comment