ETV News 24
डेहरीबिहाररोहतास

एक दर्जन समर्थकों के साथ जदयु छोड़ राजद में शामिल हुए धीरज चौधरी

डेहरी ऑन सोन संवाददाता पुष्पा कुमारी

जनता दल यूनाइटेड के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के  कद्दावर नेता नगर अध्यक्ष धीरज चौधरी ने मंगलवार को राजद का दामन थाम लिया. बताते चलें कि धीरज चौधरी जनता दल यूनाइटेड के पुराने कार्यकर्ता थे. जिन्होंने जदयु से इस्तीफा देकर राजद में चले गए. राजद के डेहरी विधायक फतेंं बहादुर के आवास पर इनका स्वागत किया गया. तथा राजद में सामिल होने पर  फूल माला और मिठाई खिलाकर उनका अभिनंदन किया गया डेहरी विधायक फतेंं बहादुर सिंह ने बताया कि  बिहार के वर्तमान सरकार के मुखिया नीतीश कुमार  के पार्टी के कार्यकर्ता पार्टी में अपने आप को कमजोर असहाय  के नेतृत्व समझ रहे हैं. उनके विचारधारा पर पार्टी खरा नहीं उतर रहा है आज जनता दल यूनाइटेड के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष धीरज  चौधरी राजद में शामिल हुए इनकी माता कलावती चौधरी पहले से ही महिला प्रदेश महासचिव है इनके पार्टी में आने से डेहरी के राजद  कार्यकर्ताओं मे खुश हैं .और पार्टी भी मजबूत होगी .वही राजद में शामिल होने के बाद धीरज चौधरी ने कहा कि मैं जनता दल यूनाइटेड का वर्षों से  कार्यकर्ता रहा हूं लेकिन अब इनकी विचारधारा कमजोर हो गई है इनकी विचारधारा मैं  अपने आप को फिट नहीं समझ पा रहा हूं इसलिए मैंने  जदयु छोड़कर राजद का सदस्यता ग्रहण किया. वर्तमान विधायक फतेह बहादुर डेहरी के विकास चाहते हैं उनका विचारधारा डेहरी विधानसभा के लिए अच्छा है इसलिए मैं भी राजद में रहकर उनका भरपूर सहयोग करूंगा इसके साथ ही मेरे साथ एक दर्जन से अधिक समाजसेवी भी राजद मे सामिल हुऐ .राजद मे सामिल होने वाले हीरा चौधरी, पंकज चौधरी, अमरदीप चौधरी, कमलेश चौधरी, विजय चौधरी, मोहम्मद परवेज अली, मोहम्मद खालिद अख्तर, मीठ चौधरी, रवि सोनी ,राशिद आलम, हरि ओम कुमार ,रविंदर चौधरी, अरविंद कुमार ,विजय चौधरी ,मुकेश चौधरी, जावेद आलम, गिरक चौधरी ,सभी ने विधायक के समक्ष राजद ज्वाइन किया. वही इस मौके पर कलावती चौधरी, अख्तर अंसारी धनंजय कुमार यादव, गुड्डू कुशवाहा असलम कुरेशी, समराज सिंह यादव, मुकेश यादव, जयप्रकाश यादव मनोज गुप्ता आदि लोग उपस्थित थे

Related posts

7 मई को पटना में आहूत “बहुजन दावेदारी सम्मेलन” में “सामाजिक न्याय आंदोलन” का होगा आगाज – किरण देव यादव

ETV News 24

रोहतास में सात निश्चय योजना के अंतर्गत नल जल पूर्ण नहीं होने से कहीं ख़ुशी तो कहीं गम

ETV News 24

नववर्ष के जश्न में डूबा पूरा क्षेत्र, प्रेम बिहार पार्क में उमड़ा जनसैलाब

ETV News 24

Leave a Comment