ETV News 24
बिहाररोहताससंझौली

संझौली पीएचसी में अल्ट्रासाउंड नहीं होने से रोगियों की हो रही परेशानी

संझौली संवाददाता

रोहतास जिला के संझौली पीएचसी में अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था नहीं होने से गरीब महिलाओं की जांच के लिए निजी जांच केंद्र में जाकर मनमानी कीमत देनी पड़ती है। प्रधानमंत्री द्वारा सभी गर्भवती महिला की जांच के लिए प्रत्येक माह की नौ तारीख को विशेष जांच की जाती है। जांच डाक्टर एवं प्रशिक्षित एएनएम द्वारा की जाती है। गर्भवती महिला को आयरन गोली, कैल्शियम सहित कई तरह की दवा भी नि:शुल्क दी जाती है। उक्त महिला की जांच के लिए अल्ट्रासाउंड जरूरी माना जाता है। बच्चे की स्थिति व उसके विकास को देखने के लिए अल्ट्रासाउंड जरूरी है। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व विशेष जांच के लिए प्रधानमंत्री कोष द्वारा अलग से राशि मुहैया करायी गई है। लेकिन संझौली के पीएससी में अल्ट्रासाउंड की सुविधा नहीं दी गई है को पीएससी में कुल 56 महिलाओं की जांच करके उन्हें दवा दी गई। पीएचसी प्रभारी डॉ. सुधीर कुमार ने बताया कि सुरक्षित मातृत्व के लिए महिलाओं की कई तरह की जांच की गई

Related posts

फतेहपुर वार्ड-11 का विधालय भवन निर्माण कर वार्ड-11 में ही चले- सुरेंद्र

ETV News 24

समस्तीपुर: वीडियो बना रहे युवक को महिला विकास मित्र ने मारा थप्पड़, वीडियो वायरल..

ETV News 24

धमुआ चौक से चैता जाने वाली मुख्य सड़क पर बीयर लदी पिकअप पलटी, आम लदे ट्रे के नीचे छिपाकर ले जा रहा था कारोबारी

ETV News 24

Leave a Comment