ETV News 24
बिहाररोहताससासाराम

रोहतास में गणतंत्र दिवस के पहले फुल ड्रेस रिहर्सल का जिलाधिकारी तथा पुलिस कप्तान ने किया निरीक्षण जवानों ने दी सलामी

सासाराम के फजलगंज स्टेडियम में 72वें गणतंत्र दिवस के पूर्व फुल ड्रेस रिहर्सल का डीएम धर्मेन्द्र कुमार एवं एसपी आशीष भारती ने रविवार को निरीक्षण किया. डीएम एवं एसपी ने परेड मे शामिल होने वाले सभी टुकड़ियों से सलामी ली. इसके बाद डीएम-एसपी ने सभी प्रशासनिक पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि 26 जनवरी के लिए सभी तरह की तैयारी पूरी कर लें. कोरोना वायरस के कारण झंडारोहण के दौरान शारीरिक दूरी का पालन किया जाएगा. मुख्य कार्यक्रम मंगलवार को सुबह नौ बजे होगा. प्रभात फेरी में भी चुनिदा स्कूलों के कैडेट व स्काउट गाइड के बच्चे शामिल होंगे जिलाधिकारी ने कहा कि परेड में शामिल लोगों का जोशसाथ अपनी उत्कृष्ट प्रतिभासे जिला वासियों को रूबरू कराएं उन्होंने कहा कि कोविड-19 के चलते गणतंत्र दिवस के कार्यक्रमों में केंद्र और राज्य सरकार के दिशा निर्देश का विशेष ध्यान रखा जा रहा है झंडोत्तोलन कार्यक्रम डीईओ कार्यालय 8:00 बजे जिलाधिकारी आवास 8:30 पर न्यू स्टेडियम 9:00 बजे समाहरणालय 9 ब्ज कर45, विकास भवन 9:55 पर जिला परिषद 10:00 बजे अनुमंडल कार्यालय 10:05 एसडीओ कार्यालय 10:10 नगर परिषद सासाराम 10:30 एसपी कार्यालय डेहरी ऑन सोन 11:00 बजे पुलिस लाइन डेहरी 11:30 महादलित टोला डेहरी 1150 में किया जाएगा

Related posts

समस्तीपुर हरियाणा राज्य के करनाल के तराबाड़ी में तीन मंजिला राइस मिल के ध्वस्त होने के कारण समस्तीपुर के चार मजदूरों की मौत हो गयी, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गए

ETV News 24

पूसा थाना कांड सं०-113/22 के आरोपी को गिरफ्तार करने समेत अन्य मांगों को लेकर माले ने जुलूस निकालकर पूसा थाना का किया घेराव

ETV News 24

युवा क़ल्ब ने निकाला जागरूकता रैली

ETV News 24

Leave a Comment