ETV News 24
बिहाररोहताससासाराम

रोहतास में सिविल सर्जन ने कोविड-19 का टीका लगवा कर बढ़ाया उत्साह 9 केंद्रों पर 455 को लगाया गया टीका

सासाराम संवाददाता अभिषेक सिंह

रोहतास जिला के सदर अस्पताल सासाराम समेत रोहतास जिले के नौ केंद्रों पर चौथे दिन गुरुवार को कोरोना का टीका चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों को लगाया गया. 455 पंजीकृत स्वास्थ्यकर्मी विभिन्न केंद्रों पर टीका लेने अपने केंद्र पर पहुंचे. जिसमें सदर अस्पताल परिसर में बने जीएनएम संस्थान के टीकाकरण केंद्र में सिविल सर्जन डॉ. सुधीर कुमार, जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीसी संजीव कुमार, जिला मूल्यांकन व अनुश्रवण पदाधिकारी रितुराज ने भी कोरोना की वैक्सीन लगवाई. आधा घंटा बाद वे वापस ड्यूटी पर लग गए. टीकाकरण के बाद सिविल सर्जन पूरी तरह से खुश नजर आए और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को भी इसके लिए प्रेरित कियाइस दौरान सिविल सर्जन ने कहा कि कोविड-19 का टीका पूरी तरह सुरक्षित है इसके लेने से किसी को परहेज नहीं करना चाहिए उन्होंने सभी स्वास्थ्य कर्मियों तथा आम जनों से अपील की उनका नंबर आते हैं वह सभी काम छोड़कर कोविड-19 की वैक्सीन लगवाएं अब तक जिले में सैकड़ों लोग कोविड-19 की वैक्सीन लगवा चुके हैं किसी को कोई परेशानी नहीं हुई है यह टीका पूरी तरह सुरक्षित है वैक्सीन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और खुद को सुरक्षित रखें जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीसी संजीव कुमार ने कहा कि किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है और टीका लगवाने के बाद ड्यूटी भी की जा शक्ति है जिन लोगों को आज टीके लगाए गए हैं वह सभी ठीक-ठाक हैं स्वस्थ हैं उन्होंने कोविड-19 काल में फ्रंट लाइन पर काम करने वाले सभी डॉक्टरों तथा हेल्थ कर्मियों से आवाहन किया है कि वे टीकाकरण अवश्य करवाएं जिला मूल्यांकन तथा अनुश्रवण पदाधिकारी ऋतुराज ने गोभी का टीका लेने के बाद कहा कि टीकाकरण को लेकर किसी प्रकार की गलतफहमी पालने की आवश्यकता नहीं है यह वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है

Related posts

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा “इंपाउर हर” पहल के तहत किया गया वॉकाथन का आयोजन

ETV News 24

किसान के घर लाखों के आभूषण व नगद रुपए की चोरी

ETV News 24

बढ़ते पेट्रोल डीजल के दाम से जनता परेशान- सबुजा चौधरी

ETV News 24

Leave a Comment