ETV News 24
बिहाररोहताससासाराम

दाखिल खारिज के लंबित मामलों का करें निष्पादन

सासाराम/रोहतास

जिला राजस्व की बैठक में डीएम ने दाखिल खारिज के लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया। कलेक्ट्रेट के डीआरडीए सभा भवन में डीएम धर्मेन्द्र कुमार अंचलवार राजस्व की समीक्षा की। उन्होंने सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने को कहा। 60 दिनों से लंबित दाखिल खारिज से संबंधित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निष्पादन करने का निर्देश दिया। अपर समाहर्ता लालबाबू सिंह ने कहा कि दाखिल खारिज से संबंधित मामलों को समय पर निष्पादन करने को कहा गया। ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो सके। पर्चाधारियों की बंदोबस्त की गई भूमि पर दखल कराने को कहा गया। डेहरी, बिक्रमगंज, कोचस, करगहर, सासाराम व चेनारी के अंचलाधिकारियों को हिदायत देते हुए कार्यप्रणाली में सुधार लाने का निर्देश दिया गया। इनके अंचल से संबंधित कार्य संतोषजनक नहीं था। बार-बार निर्देश के बाद भी कोई सुधार नहीं लाया गया। उन्होंने बताया कि यही स्थिति यहीं रही, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के गोपालपुर पंचायत अंतर्गत अचानक सोमवार की दोपहर में आग लगने से चार घर जलकर राख होने का मामला प्रकाश में आया है

ETV News 24

एकलव्य समाजिक सेवा संघ संस्थान के द्वारा मसौढ़ी में कोरोनावायरस से मुक्त रखने के लिए दवा का छिड़काव किया गया

ETV News 24

खेग्रामस की बैठक में नल जल में कार्य करवाकर मजदूर को भुगतान नही देने को लेकर जताया रोष

ETV News 24

Leave a Comment