ETV News 24
चेनारीबिहाररोहतास

खिलाड़ियों ने सीओ को आवेदन देकर लगायी गुहार

चेनारी संवाददाता विकास शुक्ला

रोहतास जिला के चेनारी उगहनी गांव के सिवान में नटवा खेल मैदान में कुछ किसानों ने पुआल रख दिया है। इससे गुस्साए खिलाड़ियों ने गांव दस किलोमीटर दूर अंचल कार्यालय पहुंचकर सीओ से गुहार लगायी। खिलाड़ियों ने अंचलाधिकारी को एक आवेदन भी दिया, जिसमें कहा गया है कि काफी दिनों से उगहनी गांव के खिलाड़ी नटवा खेल मैदान में फुटबॉल व क्रिकेट खेला करते थे। उस मैदान में गांव के सार्वजनिक कार्यक्रम भी होते हैं। इस वर्ष कुछ किसानों ने उक्त जमीन में खलिहान बनाकर पुआल रख दिया है। इससे खेल कार्यक्रम बाधित हो गया है।

बिहार सरकार की इस जमीन को खेल मैदान घोषित किया जाए। यह मांग भी खिलाड़ियों ने रखी। आवेदन देने वालों में रंजन पासवान, अमन कुमार, हरेंद्र कुमार, हिमांशु पासवान, रंजन कुमार राज, सुभाष कुमार, राजकुमार, विजेंद्र कुमार आदि शामिल थे। अंचलाधिकारी आशीष कुमार ने तत्काल मामले की जांच हेतु कर्मचारी को निर्देश जारी किया

Related posts

अवैध बालू डंपिंग और कोयला पोढा कारोबार के खिलाफ रोहतास पुलिस-प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई

ETV News 24

संतोष एक नेक दिल इंसान थे: मुटुर पांडे

ETV News 24

10वीं पास फ्रॉड ने बनाया इंडिया यूथ आइकन पार्टी फिर देश भर में कोरोना मरीजों की मदद के नाम पर लाखों रूपये ठगे

ETV News 24

Leave a Comment