ETV News 24
दावथबिहाररोहतास

तालाब में जहरीला पदार्थ डालने से मछलियों की मौत

चारोधाम मिश्रा
दावथ /रोहतास
थाना क्षेत्र के बभनौल गांव में एक तालाब में जहरीला पदार्थ डालने से करीब तीन लाख से ज्यादा रुपए की मछलियां मर गई। जिसे ले पीड़ित मछली पालक अजय कुमार चौबे द्वारा गांव के ही नौ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है
पुलिस मामले की जांच कर रही है। थानाध्यक्ष अतवेंद्र कुमार ने बताया कि बभनौल निवासी अजय कुमार चौबे द्वारा एक आवेदन दिया गया है। जिसमें कहां गया है कि गांव के ही रविन्द्र चौबे, अक्षवर चौबे समेत नौ लोगों ने हमारे निजी तालाब में जहरीला पदार्थ डाल दिए हैं। जिससे कुल 33 किविंटल मछलियां लगभग तीन लाख तीस हजार रुपए की मर गई हैं। पुलिस जांच कर रही है वहीं पानी में जहरीला पदार्थ जांच के लिए विशेषज्ञ को भी खबर भेज दिया गया है। पिडीत के तालाब में विगत 17 अगस्त को भी जहरीला पदार्थ डालने से लगभग दो लाख कीमत की मछलियां मर गई थी। वहीं जहरीला पदार्थ डालने से क्षेत्र के मछली पालकों में दहशत का माहौल है।

Related posts

समस्तीपुर के दवा दुकानदारों को करना होगा ये काम, नहीं तो होगी कार्रवाई

ETV News 24

मसौढ़ी अनुमंडलीय अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड की सुरक्षा राम भरोसे

ETV News 24

दावथ प्रखंड के डोमा डिहरी गांव में इमली के पेड़ पर लटका युवक का शव मिला

ETV News 24

Leave a Comment