ETV News 24
बिहारभोजपुर

डीएम के आदेश पर पूर्व विधायक ने जमा करायी थी बंदूक

साजिश के तहत वायरल किया गया वीडियो

आरा सिटी रिपोर्टर रूबी कुमारी

आरा भोजपुर पूर्व विधायक विजयेंद्र यादव द्वारा डीएम के आदेश पर 5 जनवरी को ही अपनी बंदूक दुकान में जमा करा दी थी। उसी दिन पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुये उनकी बंदूक जब्त कर ली। इस संबंध में पूर्व विधायक ने बताया कि कुछ रोज पहले डीएम के पास से नोटिस आयी थी। उसमें तीन लाइसेंस हथियार होने की बात कहते हुये बंदूक जमा कराने का आदेश दिया गया था, उसके आधार पर उन्होंने पांच जनवरी को आरा स्थित एक आर्म्स दुकान में बंदूक जमा करा दी थी। उसके बावजूद पुलिस द्वारा बंदूक जब्त कर ली गयी
पूर्व विधायक के अनुसार उन्होंने कुछ दिनों पहले टेस्टिंग के लिये फायरिंग करवा रहे थे। किसी द्वारा एक साजिश के तहत उनका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। बता दें कि विजयेंद्र यादव संदेश विधान सभा से दो बार विधायक रह चुके हैं। इस बार जदयू के टिकट पर एनडीए प्रत्याशी के तौर पर विधानसभा का चुनाव लड़े थे। लेकिन चुनाव हार गये थे। वह काफी दिनों तक राजद में थे। उनकी गिनती कद्दावर नेताओं में होती है

Related posts

समस्तीपुर : ताजपुर में नलजल योजना का सच , राशि उठाव के बाबजूद भी अधूरे है दर्जनों नलजल – सुरेंद्र

ETV News 24

संझौली में दिया गया कोरोना का वैक्सीन, लोगो मे दिखी खुशी

ETV News 24

छठू चौधरी हत्याकांड का खुलासा

ETV News 24

Leave a Comment