ETV News 24
नोखाबिहाररोहतास

श्रीराम मंदिर ट्रष्ट निर्माण हेतु धन संग्रह पर विचार-विमर्श

नोखा। सर्वोदय स्कूल के प्रांगण में राम मंदिर तीर्थ की बैठक की गई। इसमे कमेटी का निर्माण किया गया । उच्चतम न्यायालय के आदेश पर अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण ट्रस्ट के माध्यंम से कराने का निर्देश दिया है । इसमे आम लोगो की योगदान एव सभी लोगो की अंश दान के सहभागिता को लेकर घर घर जाकर राम मंदिर के लिए सहयोग एव उनकी सहमति के लिए नोखा प्रखंड की कमेटी का गठन किया गया । इसके लिए नगर पांचायत एव प्रखंड में कमेटी बनाई गई है।
बैठक में आरएसएस के नोखा प्रखंड के प्राभारी सुधीर कुमार की उपस्थिति में एक कमेटी का निर्माण किया गया । इस अभियान में ज्यादा लोगो को जोड़ने की बात कही गई । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं सभी अनुषांगिक संगठनों को लेकर गठित कमेटी के साथ चर्चा की गई । इस मौके पर आरएसएस के प्रचारक कमलेश कपूर ने कहा की सभी लोगो की सहभागिता के लिए घर घर जाकर सभी से सहमति ली जाएगी सभी के सहयोग से भव्य मंदिर का निर्माण किया जाएगा । बैठक में अनिल कुमार हिन्दू , मंटू बैद्य , भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष उमेश चौहान, प्रदीप कुमार गुप्ता, अनुराग सिंह, प्रीतम पटेल,सोनू लाल,पंकज पाण्डेय, भगवान पसावन ,प्रीतम पटेल , श्याललाल सिह ,रामकृत प्रसाद ,मुना पांडे , उमाशंकर प्रसाद सहित भजपा एव आरएसएस के स्वम सेवक उवस्थित रहे ।

Related posts

आगलगी में 6 घर के जलने से लाखों का नुकसान

ETV News 24

पुत्री के जन्मदिन पर गरीबों के बीच कम्बल वितरण कर खुशी का इजहार किया

ETV News 24

मानसून की कंजूसी से धान रोपाई पर असर

ETV News 24

Leave a Comment