ETV News 24
देशबिहाररोहतास

मानसून की कंजूसी से धान रोपाई पर असर

दिनारा /रोहतास
प्रखंड क्षेत्र के उत्तरी भाग के सैसड पंचायत सहित आस पास के क्षेत्र में मॉनसून की कंजूसी की वजह से धान रोपाई कार्य पर असर पड़ा है ।जिससे इलाके के किसान परेशान हैं ।सिंचाई विभाग साथ राजवाहा एवं अमरपुर उपवितरणी में अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने के दावे विफल साबित हो रहें हैं। वहीं दूसरी तरफ बिजली विभाग की तरफ से लगातार बिजली की कटौती एवं लो वोल्टेज की समस्या से किसानों कठिनाई हो रही है। किसानों के अनुसार बरसात के साथ साथ थोड़ा सा भी नहर का सहयोग मिलता तो खेती कार्य आसान हो जाता है। किसानों को इस बात का दुख है कि साथ राजवाहा में सैंसड़ पुल तक पानी नहीं पहुंचा वहीं दूसरी तरफ बिजली विभाग से भी किसानों को सहयोग नहीं मिल पा रहा है।किसान बिजली का लो वोल्टेज रहने से परेशान हैं ।जिसके कारण मोटर नहीं चलाया जा सकता है। इस संबंध में किसानों ने कई बार बिजली विभाग के जेई , एसडीओ सहित अन्य उच्च पदाधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराया लेकिन कोई सुधार नहीं हो पाया है। जब चारों तरफ धान की रोपाई का कार्य जोरों पर है तो वही सैंसड़ पंचायत सहित अन्य गांव के किसान सुविधा रहते हुए भी सुविधा विहीन बने पानी का इंतजार कर रहे हैं। पानी को लेकर किसानों को हो रही समस्या पर साथ रजवाहा के कनीय अभियंता शशिकांत कुमार ने बताया कि रजवाहे के उपवितरणी मे पानी का बहाव जारी हो गया है। किसानों को कठिनाई न हो इसके लिए समुचित प्रयास किए जा रहे हैं।

Related posts

सगुना मोड़ (दानापुर) स्थित पालशताब्दी मॉल में समायरा खादी वर्ल्ड’ का हुआ शुभारंभ

ETV News 24

जो जहां बसे हैं,का मुकम्मल सर्वे के आधार पर नया वास आवास कानून बनायें केंद्र सरकार–खेग्रामस

ETV News 24

समस्तीपुर जिला के अंतर्गत अंगारघाट में हुए महिला के साथ दुष्कर्म मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

ETV News 24

Leave a Comment