ETV News 24
डेहरीबिहाररोहतास

एसपी की विदाई समारोह में शामिल हुए कई प्रशासनिक पदाधिकारी एवं समाजसेवी

नौकरी में तबादला एक महत्वपूर्ण अंग

डेहरी ऑन सोन संवाददाता पुष्पा कुमारी

रोहतास जिला के डेहरी ऑन सोन में रोहतास पुलिस कप्तान सत्यवीर सिंह की हर्षोल्लास के साथ की गई विदाई उन्होंने कहा कि नौकरी के जीवन में तबादला एक सामान्य प्रक्रिया है किंतु किए हुए कर्म को ही लोग याद रखते हैं एसपी सत्यवीर सिंह का ईमानदारी पूर्वक किया गया कार्य सराहनीय है। उक्त बातें डिस्टिक जज आरपी सिंह ने शनिवार की रात सिंचाई विभाग के अतिथि गृह में एसपी सत्यवीर सिंह के विदाई समारोह के संबोधन में कही। उपस्थित पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के संबोधन में एसपी सत्यवीर सिंह ने कहा कि, जो भी पुलिसकर्मी या पदाधिकारी नौकरी समझकर कार्य करते हैं, वह हमेशा परेशान रहेंगे। किंतु सेवा भाव लेकर जो कार्य करेंगे, वह हमेशा खुश रहेंगे और उनका आत्मबल भी मजबूत रहेगा। इस अवसर पर रोहतास पुलिस की ओर से डेहरी एएसपी संजय कुमार ने भगवान बुद्ध की प्रतिमा उपहार स्वरूप भेंट की। पुलिस प्रशासनिक पदाधिकारियों ने भी गुलदस्ता व अंग वस्त्र देकर एसपी की विदाई की। विदाई समारोह में कई सामाजिक कार्यकर्ता के अलावा डीएफओ प्रद्युम्न गौरव, सासाराम एएसपी अरविंद कुमार सिंह, डेहरी अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी चंदन वर्मा, इस्पेक्टर कामाख्या नारायण सिंह, चंद्रशेखर गुप्ता, डेहरी अंचल निरीक्षक देवराज राय समेत बड़ी संख्या में पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों, अभिनव कला संगम सदस्यों, पूजा समिति बिनय बाबा, डॉ निर्मल, मुहर्रम कमेटी सदस्यों अख्तर अंसारी पीर मोहम्मद, रफी महफूज अंसारी, इम्तियाज आलम, मुन्ना उर्फ इम्तियाज ने विदाई समारोह में भाग लिया

Related posts

पचपैका गांव में दो स्कूली बच्चा की नहाने के क्रम में डूबने से हुई मौत

ETV News 24

सासाराम में छात्रों ने मोबाइल ऐप किया लंच

ETV News 24

समस्तीपुर शहर के आरएसबी इंटर स्कूल में छात्राओं से छेड़छाड़

ETV News 24

Leave a Comment