ETV News 24
पटनाबिहार

आधुनिक भोजन एवं दिनचर्या ही बीमारी का मूल कारण है’ – अभय आंनद

नौबतपुर से कुंदन कुमार
नौबतपुर अंचल के फरीदपुरा गाँव में आज रविवार को “स्वामी सहजानंद सरस्वती क्रिएटिव संस्थान” के तत्वावधान में ‘किसान संवाद’ का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता विजय शर्मा ने किया। जबकि सूबे के पूर्व पुलिस महानिदेशक अभय आनंद इस ‘किसान संवाद’ में मुख्य अतिथि एवं उनकी पुत्री ऋचा रंजन विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुयी। इस ‘किसान संवाद’ को संबोधित करते हुए अभय आंनद ने कहा कि ‘आधुनिक भोजन एवं दिनचर्या ही बीमारी का मुख्य कारण हैं। अपने पूर्वजों के हजारों वर्ष पुराने किसानी प्रयोगशाला के अनुभवों को छोड़ कुछ दिनों एवं हप्तों के प्रयोगशाला में विकसित खेती बाड़ी के गुर को अपना रहे हैं। जो हमारे स्वास्थ्य के प्रतिकूल है’। वहीं ऋचा रंजन ने अपने शोध के आधार पर पारंपरिक खेती एवं जीवन शैली को अपनाने पर जोर दिया। साथ ही बाज़ार में बिकने वाले हेल्थ ड्रिंक, समुंद्री नमक, विदेशी नस्ल के गायों की दूध,चीनी, गेंहू एवं रासायनिक उर्वरकों व कीटनाशक को विष और आधुनिक खेती को अस्तित्व के लिए खतरा बताया। ऋचा ने यहाँ खेती की पारंपरिक विधि एवं पारंपरिक मोटे अनाजों को जीवन के लिए आवश्यक बताया। इस कार्यक्रम में उपस्थित किसानों एवं अतिथियों का स्वागत स्थानीय शिक्षक अमरेंद्र कुमार तथा धन्यवाद ज्ञापन पूर्व मुखिया राघवेंद्र शर्मा ने किया।।

Related posts

पतैली पश्चिमी पंचायत के पतैली चौक पर भूमि अतिक्रमण खाली कराने को लेकर लोगों ने दिया आवेदन

ETV News 24

चिकित्सक व 63 लोगों के भेजे गए सैम्पल

ETV News 24

पंचायत उपचुनाव को लेकर प्रखंड निर्वाचित पदाधिकारी अंचलाधिकारी कमलेश कुमार ने भिन्न-भिन्न पंचायतों के 24 मतदान केंद्रों का स्थल निरीक्षण करते हुए मूलभूत सुविधा उपलब्ध है या नहीं का जायजा लिया

ETV News 24

Leave a Comment