ETV News 24
तिलौथूबिहाररोहतास

हर गावों तक के खेतों तक पानी पहुंचाने की तकनीकी का सर्वे हुआ शुरू

संवाददाता तिलौथू प्रीती कुमारी

हर खेत तक पानी पहुंचाने का योजना का दूसरा चरण शुरू कर दिया गया है।अब तकनीकी की शुरू कर दी गई है। इसके लिए इसमें चार विभाग के इंजीनियरिंग लगे हुए हैं। वह असिंचित खेतों तक पानी पहुंचाने का पूरा जुगाड़ लगाएंगे। इसलिए योजना का एस्टीमेट तैयार करेंगे। मार्च तक यह काम पूरा हो जाएगा। नए बजट में पैसे की वव्यस्था होगी। उसके बाद हर खेत तक पानी पहुंचाने की बनी योजना का काम शुरू होगी।जल संसाधन विभाग योजना का नोडल बनाया गया है। उसके साथ लघु जल संसाधन, बिजली और क़ृषि विभाग के अधिकारी भी तकनीकी सर्वे में होंगे। इसके आलावा हर जिले में मॉनिटरिंग के लिए अलग अलग एक टीम बनी है। अलग से मास्टर ट्रेनरो के लिए भी टीम है। तकनीकी सर्वे करने वाले अधिकारियो के पास क़ृषि विभाग के द्वारा किये गए सर्वे की पूरी रिपोर्ट होगी। और किसानों के विचारो पर होगी पूरी चर्चा।

Related posts

मजदूर के आकस्मिक मौत पर ट्रेड यूनियन-मजदूर संघ ने दिया श्रद्धांजलि

ETV News 24

MLC हरिनारायण चौधरी का राजकीय सम्मान के साथ मोक्षधाम में अंतिम संस्कार

ETV News 24

बेहतर-सुंदर ताजपुर बनाने को लेकर जारी अभियान को ताजपुर वासी भागीदार बनकर सफल बनाएं- बंदना कुमारी

ETV News 24

Leave a Comment