ETV News 24
तिलौथूबिहाररोहतास

एक बार फिर थमी ज़िन्दगी की रफ़्तार

संवाददाता तिलौथू प्रीती कुमारी

एक बार फिर से भारत ही नहीं बल्कि पूरे दुनिया पर एक बार फिर से महामारी जैसे खतरनाक बीमारी का आगमन हुआ है। अंतरराष्ट्रीय महामारी कोरोना के कारण बिहार में लगभग मार्च से लेकर नवम्बर यानि पूरे नौ महीने तक मानो जैसे लोगों की ज़िन्दगी की सासों को कोरोना ने थाम लिया हो। इस वर्ष लगभग दो लाख पचास् हज़ार चार सौ व्यक्ति कोरोना सन्क्रमण के शिकार हुए हैं, और वहीं 1379 की मौत हुई। वर्ष की शुरुआत में ही राज्य में कोरोना से बचाव् को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई थी। कोरोना संक्रमण के वेश को देखते हुए बिहार में विधानमंडल का शीतकालीन सत्र संक्षिप्ति कर दिया गया था। इसलिए मार्च से ही सम्पूर्ण राज्य में लॉक डाउन के माध्यम से कोरोना सन्क्रमण की रफ़्तार को थामने के लिए पहल की गई। तब राज्य में Covid-19 को जाच् को लेकर राज्य में कोई भी लैब नहीं था। इसलिए जाच् के लिए सैंपल एकत्र् कर उसे नेशनल वायरोलोजी लैब के लिए पुणे भेजना पड़ रहा था। उस वक़्त कोरोना से बचने के लिए केंद्र की दिशा निर्देशों की अनुसार और डॉक्टरो, और स्वास्थ् सम्बन्धी समस्याओं पूरे बिहार में एक चूनौती के रूप में देखा गया। लेकिन अब वैसा कोई भी बात नहीं है अब हर जगह से लोग पूरे जड़ से मजबूती के साथ लड़ रहे हैं और बहुत जल्द साफ भी किया जाएगा। नए साल में नया शुभारंभ होगा।

Related posts

तीन बैंक लूटकांड का हुआ उद्भेदन,10 लाख बरामद

ETV News 24

किसानों पर लाठीचार्ज के खिलाफ जाप कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का फूंका पुतला

ETV News 24

खड़ी ट्रक में लगी आग

ETV News 24

Leave a Comment