ETV News 24
बिहारमधेपुरा

NSUI में आलोक राज को मिली नई जिम्मेदारी

एनएसयूआई में अब तक कॉलेज अध्यक्ष से लेकर जिला संयोजक तक की जिम्मेदारी संभाल चुके आलोक राज को संगठन ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है … उन्हें सहरसा एनएसयूआई का कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। इस संदर्भ में एनएसयूआई की राष्ट्रीय महासचिव सह बिहार प्रभारी देवाश्री बोरा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की । वही बताया गया है कि जिले में छात्रों की लड़ाई को मजबूती से लड़ने के लिए इनकी कर्मठता को देखकर पार्टी मे इन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है.. इनके मनोनीत होने से सहरसा एनएसयूआई एवं कांग्रेस परिवार में खुशी की लहर है । शुभकामनायें देने वाले एआईसीसी के मेंबर केशर कुमार सिंह, कांग्रेस जिला अध्यक्ष विद्यानंद मिश्रा, राम सागर पांडे , महिषी प्रखंड अध्यक्ष मनोज मिश्रा,युवा कांग्रेस के अध्यक्ष सुदीप कुमार सुमन, डॉक्टर संजीव झा, युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव मृणाल कामेश,महताब आरिफ, एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष विराज कश्यप , मंशु यादव, सन्नी ठाकुर,हिमांशु झा,रवि यादव,बंटी झा,आर्यन सिंह,नीरज यदुवंशी, प्रिंस, विमल मिश्रा, सत्यम मिश्रा, अमरेश पासवान, हेमंत चौधरी ,उत्सव झा,गुड्डू राज ,अब्दुल खान, नंदन यादव,कुणाल कामेश ओर शीर्ष नेताओं ने हर्ष व्यक्त किया…

Related posts

मतदान में राज्य पार्षद के पद पर जीते जेपीएनएस उच्चतर मावि नरहन के प्रभारी प्रधानाध्यापक अरविन्द कुमार दास

ETV News 24

जगरनाथ ठाकुर के भाजपा प्रदेश महामंत्री बनने पर झहुरी ग्राम में हर्ष व्याप्त

ETV News 24

पुलिस में मौलाना अपहरण कर्ता को भेजा जेल

ETV News 24

Leave a Comment