ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

हसनपुर:-वार्षिक निरीक्षण के लिए थाना पहुंचे एसपी,थानाध्यक्ष को दिया कई निर्देश, क्षेत्र में शराब मिलने पर चौकीदार पर होगी कार्रवाई

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

हसनपुर :- एसपी विकास वर्मन वार्षिक निरीक्षण को लेकर शनिवार को हसनपुर थाना पहुंचे। थाना परिसर में पुलिसकर्मियों व अधिकारियों से गार्ड ऑफ ऑनर लेने के बाद एसपी ने कार्यालय में बैठकर कागजातों को खंगाला। इस दौरान उन्होंने कांडों से संबंधित अग्रेतर कार्रवाई के संबंध में थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी से जानकारी हासिल की। इस दौरान उन्होंने कार्यालय रिपोर्ट व थाना की विधि-व्यवस्था के बारे में तहकीकात की। साथ ही अपराध नियंत्रण के अलावा थाना क्षेत्र में शराब के कारोबार व भंडारण पर रोक,वारंटियों की गिरफ्तारी,लंबित कांडों के निष्पादन,वाहन जांच अभियान व गश्ती में तेजी लाने का निर्देश थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस अधिकारियों को दिया। इस दौरान प्रेस वार्ता करते हुए एसपी ने बताया कि वार्षिक निरीक्षण के तहत सबसे पहले यह देखा जा रहा है कि पिछले एक साल में थाना क्षेत्र में सबसे बड़ी घटना में अनुसंधान की गति क्या है। इस तरह की घटनाओं में विशेष रूप से अनुसंधान करने के लिए संबंधित अनुसंधानकर्ता को निर्देशित किया जाएगा। लंबित कांडों की समीक्षा की जा रही हैं। लंबित शराब के मामले में क्या कार्रवाई हुआ हैं उसको देखा जा रहा है और उसका जल्द से जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया गया है। इसी क्रम में क्षेत्र का भर्मण किया तथा थाना का निरक्षण किया गया। एसपी ने बताया कि अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस प्रशासन काफी सक्रिय हैं,उन्होंने कहा कि चौकीदार अपने क्षेत्र में शराब के निर्माण व बिक्री पर नजर रखेंगे अगर उनके क्षेत्र में वरीय स्तर पर सूचना मिलती हैं और कार्रवाई होती हैं तो चौकीदार की लापरवाही मानी जायेगी और उनपे कार्रवाई होगी। इस मौके पर थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी के अलावे एसआई सुरेश चंद्र पांडेय, अजीत कुमार,विजय सिंह,भरत पासवान,जीतू यादव,विशाल कुमार, मो. शकील, संजय कुमार आदि उपस्थित थे।

Related posts

सच्चिदानंद बने राजद के जिला उपाध्यक्ष लोगो ने दी बधाइयां

ETV News 24

हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के नवनियुक्त अध्यक्षों का स्वागत

ETV News 24

नेताजी सुभाष चंद्र बोस के 125 वीं जयंती मनाया

ETV News 24

Leave a Comment