ETV News 24
तिलौथूबिहाररोहतास

रोहतास जिले के बाजारों में गोभी का दर गिरा

किसान कारोबारियों की कमर टूटी

संवाददाता तिलौथू प्रीती कुमारी

आज आपको बता दे की जिले के बाजारों में गोभी के कारोबारियों में बहुत ही तेजी से गिरावटे आने लगी है अचानक गोभी की दरों में गिरावट आने से किसानों की चिंता के साथ साथ उनकी कमर भी टूट गई है तीन से चार प्रति किलो की दर से किसान अपने उत्पादन को बाजारों में बेच रहे हैं जबकि बाजारों में व्यवसायि 10 से 15 रूपए प्रति किलो की दर से गोभी की बिक्री कर रहे हैं अचानक एक सप्ताह से गोभी की दरो में गिरावट आई है स्तिथि अभी यह है कि किसानों का लागत मूल्य भी निकलना मुश्किल हो गया है यही कारण है कि उत्पादन के अनुसार खपत कम होती जा रही है यहाँ तक की कुछ किसानों का ये कहना है कि स्थानीय बाजार में व्यापारी चार से पाँच रूपए प्रति किलो की दर से गोभी खरीद रहे हैं जबकि उसे अधिक दामों पर बेच रहे हैं जबकि इस बार गोभी का उत्पादन बहुत ही अच्छा हुआ है लेकिन बाजारों में गोभी की डिमांड कम है इसी वजह से किसानों को कम कीमत मिल रही है जिससे उनका सही तरह से गुजारा नहीं हो पा रहा है

Related posts

जदयू ने राष्ट्रपिता महात्मा का शहादत दिवस मनाया

ETV News 24

शिक्षा विहार एवं बंधु एंटरटेनमेंट के डायरेक्टर अविनाश बंधु उपमुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित

ETV News 24

मेरा माटी,मेरा देश अभियान के तहत स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान

ETV News 24

Leave a Comment