ETV News 24
देशबिहारसमस्तीपुर

प्रखंड पर घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन का दूसरा दिन, जुलूस निकालकर धरना पर बैठे कार्यकर्ता

बीडीओ- सीओ- जेई से वार्ता विफल

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

*फर्जीवाड़ा के आरोपियों पर एफआईआर दर्ज होने तक जारी रहेगा आंदोलन- सुरेन्द्र!*

पांडे पोखर फर्जीवाड़ा मामले पर एफआईआर दर्ज करने, जन्म- मृत्यु, दाखिल- खारिज, एलपीसी में नजराना लेने पर रोक लगाने, नलजल योजना में व्याप्त अनियमितता पर रोक लगाकर तमाम घरों में जलापूर्ति करने, 24 घंटे बिजली आपूर्ति की व्यवस्था करने, सरकारी जमीन को कर्जामुक्त कराकर भूमिहीन को वास की जमीन एवं पर्चा देने समेत अन्य सवालों को लेकर प्रखंड मुख्यालय पर बुधवार से शुरू भाकपा माले का घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन गुरूवार को भी अनवरत जारी रहा. पंचायतों से जुलूस निकालकर इसमें भाग लेने पहुंचे माले कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर सीओ एवं बीडीओ के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंचे. इस दौरान कार्यकर्ता विकास योजनाओं में लूट-खसोट का आरोप लगाकर जांच कर कारबाई करने की मांग पर तख्तियां, झंडे, बैनर लहराकर आक्रोशपूर्ण नारे लगा रहे थे. प्रखंड पर प्रदर्शन करते हुए कार्यकर्ता घेरा डालो डेरा डालो स्थल पर पहुंचकर सभा का आयोजन किया.अध्यक्षता प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने किया. ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह, मनोज कुमार सिंह, रतन सिंह, आशिफ होदा, नौशाद तौहीदी, जितेंद्र सहनी, मो० एजाज, अरशद कमाल बबलू, शंकर सिंह, संजय शर्मा, मो० अफरोज, संजीव राय, अनीता देवी, सोनिया देवी, समाजसेवी मो० खालीद अनवर, ऐपवा जिलाध्यक्ष बंदना सिंह, आदि ने सभा को संबोधित करते हुए मांगे माने जाने तक आंदोलन चलाते रहने की घोषणा की.
दूसरी ओर बीडीओ- सीओ- जेई, मुखिया आदि पदाधिकारियों के बुलावे पर 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में कई मुद्दे पर वार्ता हुई लेकिन वार्ता विफल रहा. आंदोलन जारी है.

Related posts

भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद कारोबारी पुलिस गाड़ी देखते ही फरार एक 10 चक्का ट्रक एक मैजिक एक पिक अप एक बाइक पुलिस ने जप्त की

ETV News 24

चकमेहसी थाना क्षेत्र के सोरमार मैं मानव कल्याण को ले रामायण पाठ का आयोजन

ETV News 24

डीएम के निर्देश धान अधिप्राप्ति को सुगम पारदर्शी बनाने के लिए सभी गठित दल द्वारा जांच कराया गया

ETV News 24

Leave a Comment