ETV News 24
देशबिहाररोहताससंझौली

किसान चौपाल में फसल अवशेष प्रबंधन के बारे में दी गई जानकारी

संवादाता संझौली, सोनु कुमार

संझौली प्रखंड क्षेत्र के चैता बहोरी गांव में शनिवार को किसान चौपाल का किया गया आयोजन। इसमें मुख्य रुप से किसानों को सरकारी योजना, अनुवन्तित बीज वितरण, बागवानी, अनुदानित कृषि मंत्रीकरण, जैवीक खेती, तथा आत्म योजनाओं के बारे में किसानों से विस्तार से चर्चा की गई। आत्मा से चल रही योजनाओं किसान पुरस्कार, किसान पाठशाला, FPO निर्माण के बारे में विशेष रूप से बताया गया। वही कृषि नोडल अधिकारी नवनीत कुमार ने बताया अपने किसानों से अपील करते हुए कहा कि आपलोग पराली अपने खेत मे न जलाए ओर न ही दूसरे को जलाने दे इस मौके पर उपस्थित प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी अमीरचंद राम, नोडल समन्यवक नवनीत किशोर सिंह, आत्मा अध्य्क्ष अर्जुन सिंह, सहायक तकनीकी प्रबंधक अर्चना कुमारी, अभिषेक कुमार सिंह किसान सलाहकार हरिद्वार प्रसाद, उदय कुमार, वहीं ग्रामीण लोग शत्रुघ्न चौधरी, चैता बहोरी के रहने वाले वार्ड नंबर 12 के सदस्य मालती देवी के पति शिव बचन चौधरी, वार्ड नंबर 13 के सदस्य श्री भगवान सिंह, राजू पटेल, सोनू कुमार, और कई लोग उपस्थित रहे।

Related posts

समस्तीपुर जिला अंतर्गत कल्याणपुर प्रखंड के चकमेहसी थाना के सोरमार में घर में फंदे लगाकर युवक ने जान गवाई पुलिस मामले की छानबीन में जुटी

ETV News 24

गरीब छठ व्रतियों के बीच छठ पूजा का सामग्री सूप, साड़ी, नारियल, अगरबत्ती, सलाई का वितरण किया गया

ETV News 24

विद्युत स्पर्श आघात से एक की मौत

ETV News 24

Leave a Comment