ETV News 24
देशबिहारसमस्तीपुर

भारत बंद पर भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने बंदी जुलूस निकालकर किया नेशनल हाईवे का चक्काजाम, बाजार भी कराया बंद

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

ताजपुर

किसान विरोधी तीनों कृषि कानून वापस लेने, बिजली विधेयक 2020 वापस लेने, एमाएसपी से कम कीमत पर फसल खरीद को दंडनीय अपराध घोषित करने, हरेक पंचायत में सरकारी अनाज क्रय केंद्र खोलने, किसानों को नि: शुल्क बिजली, पानी, खाद, बीज, कृषि यंत्र देने, किसानों के त्रृण माफ करने आदि मांगों को लेकर मंगलवार को किसान संगठनों द्वारा घोषित भारत बंद के अवसर पर भाकपा माले द्वारा मोतीपुर खैनी गोदाम से झंडे, बैनर एवं मांगों से संबंधित नारे लिखे कार्डबोर्ड लेकर जुलूस निकाला गया. जुलूस बाजार क्षेत्र के गांधी चौक पर पहुंचकर नेशनल हाईवे-28 जाम कर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद माले कार्यकर्ता सड़क पर ही घरना पर बैठ गये. इससे सड़क की दोनों ओर स्थानीय वाहनों का तांता लग लग गया.
मौके पर प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सभा का आयोजन किया गया. ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, बंदना सिंह, आशिफ होदा, नौशाद तौहीदी, राजदेव प्रसाद सिंह, मनोज कुमार, सोनिया देवी, शंकर सिंह, बासुदेव राय, संजय शर्मा, अनिता देवी, सोनिया देवी, मो० जावेद, जीतेंद्र सहनी, मोतीलाल सिंह, जयदेव सिंह, मो० गुलाब, मो० सदीक, राकी खान, रतन सिंह, चांद बाबू, मलित्तर राम, प्रभाष कुमार पंकज, आदि ने सभा को संबंधित किया.
तत्पश्चात माले कार्यकर्ताओं का जुलूस बाजार भ्रमण करते हुए राजधानी चौक पर राजद, भाकपा एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा आहूत चक्काजाम में शामिल हो गया. बंद के दौरान जगह-जगह पुलिस बल तैनात किये गये थे. कई बार अनियंत्रित हो रही भीड़ को नेताओं द्वारा नियंत्रित करते देखा गया.
माले नेता सुरेन्द्र ने इस बंद को ताजपुर के इतिहास में सबसे बड़ा एवं सफल बंद बताते हुए जाम को पूरजोर समर्थन करने के लिए ताजपुरवासियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन किया गया.

Related posts

श्रीपुर गाहर पूर्वी पंचायत में मुखिया के द्वारा लगाए जीम में हुई भारी अनियमितता। लोगों के द्वारा दी गई आवेदन पर पदाधिकारी ने किया जांच

ETV News 24

बागमती नदी के गंगौरा वार्ड एक में काटाव जारी आधा दर्जन घर पर कटाव के काले बादल मडरा रहे , क्लोजर से मगरमच्छ गंगौड़ा पहुंचा

ETV News 24

समस्तीपुर में मंदिर के पीछे मिला युवक का शव‌, मचा हड़कंप

ETV News 24

Leave a Comment