ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

श्रीपुर गाहर पूर्वी पंचायत में मुखिया के द्वारा लगाए जीम में हुई भारी अनियमितता। लोगों के द्वारा दी गई आवेदन पर पदाधिकारी ने किया जांच

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर/खानपुर : श्रीपुर गाहर पूर्वी पंचायत के मुखिया पर 4,50,000 रुपए अवैध निकासी मामले में एक तरफ जहां खानपुर थाने में केश दर्ज है तो वहीं दूसरी ओर जीम लगाने के नाम पर लाखों रुपए के अवैध निकासी का मामला भी प्रकाश में आया है जिसकी जांच बिहार लोक शिकायत निवारण अधिनियम 2015 के तहत अनुमंडल पदाधिकारी के आदेशानुसार खानपुर प्रखंड कृषि पदाधिकारी अखिलेश कुमार एवं मनरेगा जेई के द्वारा की गई है जिसमें कई खुलासे हुए हैं बतादें कि ताजा मामला विद्यालय में जीम लगाए जाने को लेकर है जिसमें मुखिया सरिता सहनी व पूर्व पंचायत सचिव लेखापाल जीम आपूर्तिकर्ता के द्वारा जीम लगाने के नाम पर करीब 8 से 9 लाख रुपए गवन करने का मामला का उजागर हुआ है मामले का खुलासा तो तब हुआ जब एक यूनिट जीम को एक विद्यालय में लगाए जाने के बजाय दो विद्यालय में वो भी खुले मैदान में लगाया गया एवं दो यूनिट जिम का पैसा पंचायत सचिव के मिलीभगत से निकासी कर ली गई इसको लेकर गांव केही राम बाबू महतो ने एक लिखित आवेदन अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को देकर जांच कर आवश्यक करवाई करने का मांग किया था जिसमें उन्होंने बताया था कि ग्राम पंचायत श्रीपुर गाहर पूर्वी के मुखिया सरिता सहनी,पूर्व पंचायत सचिव व जीम आपूर्ति कर्ता के द्वारा जीम पार्टल के जगह कोरेशन से राजकीय म० वि० श्रीपूर गाहर एवं उत्क्रमित म० वि0 गुदारघाट में खुले मैदान में दिनांक 27-09-2023 को जो जीम लगाया गया है उसमें फर्जी ढंग से राशि निकाला गया है जांच करने पहुंचे प्रखंड कृषि पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने बताया कि बड़िए पदाधिकारी के आदेशानुसार स्थल निरीक्षण कर जिम पोर्टल की जांच की गई जिसमें जीम किसी पोर्टल से नहीं खरीदा गया है जबकि जीम की खरीद जीम पोर्टल से हीं करना था वहीं जीम लगाने के लिए विद्यालय से एनओसी नही लिया गया,खुले मैदान में जीम लगाया गया है उत्क्रमित मध्य विद्यालय गुदारघाट में पांच अलग अलग जीम व राजकीय मध्य विद्यालय श्रीपुर गाहर में तीन अलग-अलग जिम लगाया गया है जिसमें एक कार्यरत है एक टूटा हुआ पाया गया वहीं एक जीम पास के पोखर में फेका हुआ था जो भारी अनियमितता को दर्शाता है उन्होंने कहा कि एक यूनिट जीम को दो जगह लगाकर दो यूनिट की राशि करीब 8 से 9 लाख रुपए की निकासी प्रतीत हो रही है उन्होंने कहा कि जांच कर जांच रिपोर्ट वरीय पदाधिकारी को सौंप दिया गया है।अब देखना है कि फर्जी राशि निकासी मामले में कब तक विधि सम्मत कारवाई हो पाती है।

Related posts

कर्पूरी जयन्ती समारोह धूमधाम से मनेगा, तैयारी को लेकर बैठक

ETV News 24

सनातन धर्म दुनिया का गौरव: डॉ शंभू

ETV News 24

कांड के आरोपी जेल

ETV News 24

Leave a Comment