ETV News 24
तिलौथूदेशबिहाररोहतास

12 घंटे बिजली कटने से लोगों में फूटा गुस्सा

तिलौथू संवाददाता प्रीति कुमारी

रोहतास जिला की तिलावत हूं में बिजली कटने से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया बताते चलें कि जिस तरह जल और वायु हमारे जीने का आधार है ठीक उसी तरह इस मॉडर्न जमाने में बिजली भी हमारे जीवन का एक हिस्सा है। आजकल तो मानो जैसे बिजली के बिना सारे कार्य अधूरा है। ज्ञात हो की बहुत दिनों से बिजली विभाग अपना सेवा दे रही थी लेकिन कल अचानक शाम से ही बिजली का आना जाना लगा को देख लोग परेशान रहे और फिर बाद में रात से जो गायब है सुबह तक नहीं आया है। लोग घंटो इंतज़ार करते रहे की शायद अब लाइट आ जाए।जब लोगों ने बिजली अधिकारी को सुचना दी तब जाकर १:१५ में बिजली अधिकारी के कार्यकर्त्ता लोगो के घरो तक पंहुचाने में सफल रही थी
तो वहीं दूसरी और ठण्ड के कारण लोगों का ये भी कहना है कि बिजली नहीं है तो एक तरफ से अच्छा भी है क्योकि ठंड में तो न् ही कुल्लर चलाना है न् ही एसी और न् ही रूम हीटर तो ऐसे में क्या जरुरत लेकिन वहीं ठंडो के दिनों में लोग लाइट को जला कर घरो में रहते है क्योकि कहीं भी आना जाना नहीं रहता है और न् ही लोग घरो से बाहर निकलते हैं
लेकिन सुबह में टंकी में पानी को न् पाकर लोगो में आक्रोश व्याप्त है। फिर भी लोग चापाकल का उपयोग कर पानी का इंतजाम कर लिए और इस बात से हर्ष जाहिर की एक दिन हाथ पैर चलाने का मौका मिला नहीं तो आए दिन लोग आलसी बने जा रहे। ज़्यादा सुख सुविधा भी सेहद के लिए नुकसान दायक होता है, जैसे कि शरीर हमारा एक तरह से मशीन ही जिसे जब तक उपयोग करेंगे और जितना करेंगे उतना ही अच्छा है नहीं तो जंग लग जाएगा
अगर सप्ताह में एक दिन ऐसा मौका मिला तो हम्म तो कहेंगे कि बहुत ही अच्छा क्योकि बिजली रहने से लोग परिवार को छोड़ कर टीवी और मोबाइल पर दिन रात लगे रहते है जिससे वह अपने परिवार के साथ समय नहीं बिता पाते है न् ही बिताना चाहते है, खास कर बच्चो छोटे बड़े सभी बच्चो जिसके कारण सम्बन्धों पर प्रभाव् पड़ता है

Related posts

तीन जोड़ी ट्रेनों के परिचालन में हुआ बदलाव

ETV News 24

स्वरूप लीन सद्गुरु आचार्य धर्मस्वरूप साहब जी के समृति में श्रधांजली एवं सत्संग का आयोजन किया गया

ETV News 24

कल्याणपुर प्रखंड के +2 उच्च विद्यालय में मंगलवार को इन्टर परिझा की पहली पाली हिन्दी विषय की की एग्जाम के दौरान एक छात्र कापी जमा करने के दौरान विघालय में बेहोश हो गया

ETV News 24

Leave a Comment