ETV News 24
देशबिहाररोहताससासाराम

परिवहन मंत्री शीला मंडल पर सासाराम में परिवाद दायर बाबू कुंवर सिंह पर विवादित टिप्पणी का मामला

सासाराम संवाददाता अभिषेक सिंह

रोहतास जिला के सासाराम में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भैसही गांव निवासी व शाहाबाद महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष अखिलेश कुमार ने स्वतंत्रता सेनानी बाबू वीर कुंवर सिंह पर विवादित टिप्पणी करने के मामले में राज्य की परिवहन मंत्री शीला मंडल के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में परिवाद दायर किया है परिवाद में परिवादी अखिलेश का कहना है कि3 दिसंबर को जनता प्रतिनिधित्व व गरिमामय पद पर रहते हुए स्वतंत्रता सेनानी वीर कुंवर सिंह को एक के जाति राजपूत में बंद कर उन्हें अपमानित किया उनके विरुद्ध अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल कर एक समुदाय विशेष की भावनाओं को आहत किया बाबू वीर कुंवर सिंह किसी भी धर्म और जाति से ऊपर उठकर वतन की आजादी के लिए साहस और वीरता का परिचय देते हुए कुर्बानी दी थी उनकी वीरता को नमन करता है परिवहन मंत्री द्वारा दिया गया अमर्यादित बयान सोशल मीडिया समाचार पत्रों पर छाया हुआ है परिवादी के अधिवक्ता राममूर्ति सिंह ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 153 ए तथा 500 में केस दायर किया गया है उन्होंने बताया कि सीतामढ़ी में एक कार्यक्रम में परिवहन मंत्री ने 3 दिसंबर को कहा था कि एक हाथ कट जाने पर राजपूतों में वीर कुंवर सिंह की वाहवाही हुई थी आज सभी लोग उनको जानते हैं किताबों में उनके बारे में पढ़ाया जाता है लेकिन सीतामढ़ी के शहीद रामफल मंडल को कोई नहीं जानता है

Related posts

सरकारी शिक्षकों के जींस पहने रोक, वेतन में होगी कटौती

ETV News 24

फरार शराब कारोबारी को जेल

ETV News 24

समस्तीपुर जिले के मुफासिल थाना छेत्र के चकअब्दुलगनी मे ग्रामीणों का आक्रोश उस समय बढ़ गया ज़ब ग्रामीणों ने राजकीय उत्कर्मित उर्दू मध्य विद्यालय चकअब्दुलगनी की हेड मास्टर रेखा कुमारी पर अनाज चोरी का आरोप लगाते हुए सैकड़ो की संख्या मे उनके ही ऑफिस मे उन्हें बंधक बना लिया

ETV News 24

Leave a Comment