ETV News 24
तिलौथूदेशबिहाररोहतास

कोविड-19 तथा ठंड बढ़ने के कारण सब्जी की दरों में उछाल

तिलौथू संवाददाता प्रीति कुमारी

रोहतास जिला के तिलौथू बाजारों में आजकल ठंड बढ़ने तथा कोविड-19 के कारण कारण सब्जी के दामों में काफी उछाल आया है गरीब तो गरीब हैं मध्यम वर्ग के घरों में भी सब्जी खरीद कर लाना नामुमकिन सा हो गया है यहां पर नया आलू 50 से ₹60 प्रति किलो बेचा जा रहा है वही पुरानी आलू की बात करें तो ₹40 प्रति किलो के दर से बेचा जा रहा है हरी सब्जियां जहां पर किसी प्रकार की ₹40 प्रति किलो से शायद ही कुछ सस्ती हो बाकी सभी सब्जियां उचित दरों पर तिलौथू के बाजारों में मिल रहे हैं गरीब के चूल्हे में तो सब्जी बनती ही शायद नहीं है मध्यम वर्ग के लोग भी कभी-कभी ही बाजारों में सब्जी खरीदते देखे जा रहे हैं वही जो पूंजीपति हैं हर प्रकार की सब्जियां खरीद अपने घरों में पका रहे हैं बताते चलें कि तिलौथू प्रखंड क्षेत्र में धान की कटनी भी समाप्त के ही कगार पर है किंतु धान का अभी तक कोई खरीदार भी नहीं आ रहा है और धान भी ओने- पौने भाव में किसान बिचौलियों के हाथों अपनी मजबूरी बस बेचते नजर आ रहे हैं किसी किसान के यहां शादी है तो किसी के यहां दवा की जरूरत है किसी को बच्चे की पढ़ाई के लिए जरूरत है यानी कि अपनी आवश्यकताएं पूरी करने के लिए मध्यमवर्ग से लेकर गरीब तक अपने धानो को मुनाफाखोरों के हाथों में ओने पौने दामों पर बेचकर अपने जीवन को यापन कर रहे हैं तिलौथू प्रखंड क्षेत्र में ठंड बढ़ने के कारण जनजीवन भी अस्त-व्यस्त हो चुका है वही बताते चलें कि यहां पर भी कोविड-19 का जो भी सरकार से गाइडलाइन जारी किया गया है उसमें किसी प्रकार की सुधार देखने को नहीं मिलता है आखिर आम जनता की लापरवाही के लिए कौन जिम्मेवार है

Related posts

चकमेहसी थाना कांड के प्राथमिकी आरोपी गिरफ्तार

ETV News 24

बिहार सरकार के गाइडलाइन को पालन कराने को डीएम एसपी उतरे बाजार में

ETV News 24

पुलिस को दे रही खुली चुनौती,अपराधियों का तांडव जारी

ETV News 24

Leave a Comment