ETV News 24
देशबिहाररोहताससंझौली

फसलों को होगा नुकसान

संवादाता संझौली, सोनु कुमार

ठंड की तेजी आगे भी इसी हाल में रहने की आशंका से किसानों की जान निकल रही है.ठंड से दलहनी, तेलहनी व आलू पर दुष्प्रभाव की आशंका हैं. इन फसलों में लाही लगने से लेकर फलन पर प्रभाव पड़ने का भय बना हुआ हैं. रोहतास जिले के मौसम के जानकर कृषि वैज्ञानिक सैयद आबिद इमाम ने बताया की तापमान के चार से पांच डिग्री सेल्सियस नीचे गिर जाने व लगातार चार – पांच दिनों तक ऐसी स्थिति बने रहने पर दलहनी, तेलहनी व आलू की फसल के लिए नुकासानदायक साबित होगा. जिन दलहनी व तेलहनी फसलों में अभी फूल आने का समय हैं, ठंड के कारण उनमें फूल आने की मात्रा में कमी आएगी, वही सरसो में इन दिनों जहा – जहा भी फली भी लग रही हैं, इससे उत्पादन में कमी आयेगी. इसी तरह आलू में पाला मारने की सम्बवन है. इससे बचाव के लिए खेतो में नमी बना कर रखना किसानों की परीक्षा लेने वाली घड़ी साबित होंगी।

Related posts

उच्च विद्यालय एवं BRC,में प्रवासी रजिस्ट्रेशन सेंटर बनाने पर ग्रामीणों ने किया विरोध

ETV News 24

राजभवन मार्च के लिए किसान सभा का हुआ सम्मेलन

ETV News 24

समस्तीपुर नगर निगम की कार्यशैली के खिलाफ आंदोलन होगा

ETV News 24

Leave a Comment