ETV News 24
दावथदेशबिहाररोहतास

सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक सह डीडीओ की हुई विदाई

चारोधाम मिश्रा
दावथ (रोहतास)
दावथ कन्या मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक सह डीडीओ दावथ पारस नाथ सिंह का सेवानिवृत के बाद,प्रखंड के शिक्षकों ने भव्य बिदाई समारोह का आयोजन किया।प्रखंड शिक्षक संघ के अध्यक्ष अजित कुमारतिवारी, एचएम रविंद्र कुमार सिंह,कन्या म.वि.के एचएम श्रीनिवास सिंह सहित प्रखंड के शिक्षक व शिक्षिकाओं ने अवकाश प्राप्त डीडीओ को बुके,माला , डायरी,अंग वस्त्र व अन्य उपहार भेंटकर भावपूर्ण विदाई दी।वहींं वर्तमान डीडीओ सुदामा प्रसाद ने कहा कि भले ही आप हम सभी से विदा ले रहे हैंं,लेकिन आप हमारे दिलों में हमेशा बने रहेंगे।पारस जी कुशल शिक्षक ही नहीं शिक्षको के मार्गदर्शन भी करते रहे हैं। वही शिक्षक संघ के अध्यक्ष ने कहा कि वे हम सभी से विदा नही ले रहे हैं।बल्कि वे हमें शिक्षक के कर्तव्य व व्यवहार की धरोहर छोड़ के जा रहे हैं।पारस जी व्यवहार कुशल,सादगी पसंद,कर्तव्यनिष्ठ व मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे।बच्चों के प्रति उनका प्यार चाचा नेहरू जैसा ही था।बच्चों के हर समस्या को गौर से सुनते थे व उनकी समस्या को तुरंत हल कर देते थे।बीईओ श्री भगवान प्रसाद ने शिक्षकों से पारस जी से सिख लेने की अपील की।वहींं सभी शिक्षक प्रतिनिधियों ने पूर्व एचएम सह डीडीओ के व्यवहार व मिलनसारिता व अपने सम्बंधों का उल्लेख किया।समारोह को दिनारा शिक्षक संघ अध्यक्ष रामजी सिंह,काराकाट शिवजस सिंह,काराकाट के पूर्व डीडीओ रामनाथ राम,सोनामति देवी,शिक्षक संघ विहार के भोला ठाकुर,बासुदेव राय,अखिलेश्वर प्रसाद सिंह, ने भी सम्बोधित किया।सम्मानित करने वालों मे,प्रमोद कुमार सिंह, मो राशिद हसन, जय कुमार शर्मा,,रामप्रताप प्रसाद,रामनिवास भगत, मुन्ना कुमार, श्री भगवान प्रसाद, वृजराज तिवारी,धनजी सिंह, उपेन्द्र कुमार, पुनिता सिंह,गीता देवी,चिंतामणी कुमारी,विद्यावती कुमारी,रसोईया भुअरकुमार,उर्मिला देवी,मिना देवी,सुशिला देवी,रिता देवी सहित दर्जनो शिक्षक शिक्षिकाऐं व रसोईया शामिल थी।वहीं सभी आगंतुकों को भी उपहार व माला पहनाकर प्रखंड के शिक्षकों ने सम्मानित किया।

Related posts

नामांकन के बाद नित्यानंद राय ने कहा कि पूरे देश में मोदी ही मोदी है

ETV News 24

अद्वितीय स्वर कोकिला भारत रत्न लता जी के साथ एक युग का अंत- डॉ शंभू कुमार

ETV News 24

नेहरू युवा केंद्र समस्तीपुर के अंतर्गत कल्याणपुर प्रखंड के सैदपुर पंचायत ने एकता युवा मंडल सैदपुर के कार्यालय से तिरंगा यात्रा निकाला गया

ETV News 24

Leave a Comment