ETV News 24
औरंगाबाददेशबिहार

सड़सा गांव में घरेलू विवाद से तंग आकर मां बेटे ने खाया जहर सदर अस्पताल से किया रेफर

कुटुंबा संवाददाता राहुल कुमार

*(अम्बा)* रविवार की शाम रिश्यप थाना क्षेत्र के सड़सा गांव में घरेलू कलह से तंग आकर मां-बेटे ने खाया जहर, जिसके कारण दोनों की हालत गंभीर बताया जा रहा है| नाजुक हालत में उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल औरंगाबाद ले जाया गया| जहां से चिकित्सकों ने उन्हें हालत में सुधार और बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया सूत्रों के अनुसार रेफर मरीज में सड़सा गांव निवासी बृजेश कुमार की पत्नी पिंकी देवी(40) और उसका बेटा सिकू कुमार(20) शामिल है| परिजन इस संबंध में कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं हालांकि इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि 8 माह से बृजेश कुमार बेरोजगार बैठा हुआ है| पहले वह दिल्ली में एक निजी कंपनी में काम करता था, जिससे रोजी रोटी का जुगाड़ होता था | इसी बात को लेकर कई दिनों से आपस में विवाद चल रहा था और रविवार को आपस में खूब झगड़ा भी हुआ था, जिससे नाराज मां-बेटे ने जहर खाली|

Related posts

उपद्रवी छात्रों ने किया तोड़फोड़, 50 लाख से अधिक की संपत्ति को किया नुकसान

ETV News 24

बकरी चोर को ग्रामीणों ने सिकरियां गांव से पकड़ कर किया पुलिस के हवाले

ETV News 24

पीडीएस के उपभोक्ताओं का आधार शत प्रतिशत हो सीडिग — बीडीओ

ETV News 24

Leave a Comment