ETV News 24
औरंगाबाददेशबिहार

बोस सेना के बैनर तले क्विज प्रतियोगिता का हुआ भव्य आयोजन

ब्यूरो चीफ औरंगाबाद मनीष राज सिंघम

(कुटुंबा):- प्रखंड के संडा सांडी में  सुभाष चंद्र बोस स्वाभिमान समिति(बोस सेना) के बैनर तले क्विज प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया, यह प्रतियोगिता लगातार सात वर्षों से लक्ष्मी पूजा के शुभ अवसर पर बोस सेना द्वारा संपन्न किया जाता है, ऐसे प्रतियोगिता के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र/छात्राओं का हौसला बढ़ाया जाता है, प्रतियोगिता के विजेता इस प्रकार हैं,एक से पंचम वर्ग तक सफल छात्रों में प्रथम स्थान रागनी कुमारी, पिता कृष्णा यादव (लाईफ लाइन कोचिंग सेंटर हरिहरगंज)द्वितीय स्थान राकेश कुमार,पिता- विराज राम (एलीट ट्यूटोरियल पिपरा बगाही) तृतीय स्थान सोनू कुमार पिता- सरोज मेहता,षष्ठम से अष्टम वर्ग तक में प्रथम स्थान अंशु कुमारी, पिता- रविन्द्र प्रसाद (प्रॉमिनेंट प्ले स्कूल)द्वितीय स्थान, शवेता कुमारी पिता- अरुण कुमार शर्मा (ल्यूमिनियस मेनट्रस एकेडमी हरिहरगंज)तृतीय स्थान मेराज आलम पिता- शकील अहमद (एक्सीलिंट कोचिंग सेंटर संडा मेला) नवम से इंटर वर्ग तक प्रथम स्थान हेमंत राज,पिता-अरुण सर (अरुण आवासीय विद्यालय अंबा) द्वितीय पूजा कुमारी, उपेन्द्र मेहता (एक्सिलिंट कोचिंग सेंटर संडा मेला) तृतीय रंजन कुमार, पिता- मोतीलाल मेहता (हाई स्कूल महराजगंज) को घोषित किया गया,मंच का संचालन महताब अंसारी ने किया, मुख्यअतिथि के रूप में बहुजन समाज पार्टी के हुसैनाबाद विधायक प्रत्याशी लव मेहता, जिला परिषद अध्यक्ष पंकज पासवान, डॉ प्रकाश वर्मा,कुटुंबा प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र कुमार, बाबा बासुकीनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष बरूंन कुमार सिंह (जब्बर सिंह),जदयू जिला महासचिव बिरेन्द्र मेहता,मटपा पंचायत के पंचायत समिति अनुज पासवान ,संडा पंचायत मुखिया प्रतिनिधि असलम अंसारी समेत सम्मनित आतिथीगण और समाजसेवी जन्मेजय प्रकाश सिंह (ब्बर सिंह) गुलाम सरवर राजीव रंजन,कुमुद रंजन मिश्रा,अजय राम इत्यादि मौजूद थे, विधायक प्रत्याशी श्री लव मेहता ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसी प्रतियोगिता होनी चाहिए,जिससे बच्चों में आगे बढ़ने की चाह बढ़े, और अपने गांव/क्षेत्र का नाम रोशन करें..!

Related posts

समस्तीपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई कुख्यात अपराधकर्मी गिरफ्तार तीन हत्या कांड एवं बहुचर्चित दरभंगा लूट कांड में वर्षों से चल रहे थे फरार

ETV News 24

युवक को रॉड से पीटकर किया जख्मी रेफर

ETV News 24

बाईपास सड़क की हालत जर्जर, जलजमाव के कारण सड़क पर पैदल व वाहन का चलना हुआ मुश्किल

ETV News 24

Leave a Comment