ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई कुख्यात अपराधकर्मी गिरफ्तार तीन हत्या कांड एवं बहुचर्चित दरभंगा लूट कांड में वर्षों से चल रहे थे फरार

प्रियांशु के साथ अनिल चौधरी की रिपोर्ट

पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर के निर्देश पर समस्तीपुर जिला अंतर्गत टॉप टेन फरार अपराधकर्मियों की धर-पकड़ हेतु एक विशेष टीम का गठन किया गया था। जिसमें फरार कुख्यात अपराधकर्मी लक्ष्मण राय, पिता स्व० शिवनाथ रीय, ग्राम-जितवारपुर चौथ, थाना मुफ्फसिल, जिला- समस्तीपुर की तलाश कई महीनों से की जा रही थी इसके लिए पुलिस निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार सिंह, डी०आई०यू० प्रभारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित विशेष टीम के द्वारा तकनीकी सूचना के आधार पर दिनांक- 10.04.2023 की रात्रि में फरार कुख्यात अपराधकर्मी लक्ष्मण राय को ग्राम – जितवारपुर चौथ स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार कुख्यात अपराधकर्मी लक्ष्मण राय ने पूछ-ताछ के क्रम में मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में घटित दो हत्या के कांड एवं अंगारघाट थाना क्षेत्र में घटित एक हत्या कांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार किये। मुफ्फसिल थाना कांड सं0-344 / 20 में मृतक दिवाकर राय की हत्या अपनी सहयोगी के साथ करने की बात को स्वीकार किया। साथ ही मुफ्फसिल थाना कांड सं0-477 / 20 में मृतक विकाश कुमार उर्फ डुगडुगिया की हत्या अपने सहयोगियों के साथ मिलकर करने की बात बताई। इसके अतिरिक्त अंगारघाट थाना कांड सं0-60/22 में मृतक रामभरोसी पासवान की हत्या अपने सहयोगियों के साथ करने की बात स्वीकार करते हुए बताया कि बिरनामा पंचायत अंगारघाट के मुखियापति बैजू राय के कहने पर सुपारी लेकर जमीनी विवाद एवं जमीन पर कब्जा करने की बात पर लक्ष्मण राय ने अपने सहयोगी जितेन्द्र कुमार उर्फ जीतन एवं अन्य के सहयोग से रामभरोसी पासवान की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके अतिरिक्त वर्ष 2020 में दरभंगा जिला के नगर थाना क्षेत्र में हुए भीषण स्वर्ण लूट कांड में भी लक्ष्मण राय फरार चल रहा था।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम*/ पता:- 01. लक्ष्मण राय, पे०-स्व० शिवनाथ राय, ग्राम जितवारपुर चौथ, थाना मुफ्फसिल

जिला- समस्तीपुर।

*दर्ज कांड*
01. मुफ्फसिल थाना कांड सं0-344/20, दिनांक-17.08.2020, धारा-302/201 / 34 मा० द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट

02. मुफ्फसिल थाना कांड सं0-477 / 20. दिनांक 21.11.2020, धारा-302 / 34

भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट 03. अंगारघाट थाना कांड सं0-60 / 22, दिनांक 02.07.2022, धारा 302 / 120बी / 34 भा० द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट एवं 3 ( 2 ) ( va),scst Act.

04. अंगारघाट थाना कांड सं0-84 / 10 दिनांक 22.12.2010, धारा-392 / 412

मा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट

05. दरभंगा नगर थाना कांड सं0-320/20, दिनांक-09.12.2020, धारा 395/397 भा० द०वि० । 06 दलसिंहसराय थाना कांड सं0-236 / 15, दिनांक 14.06.2015, धारा-392

भा० द०वि० ।

*छापेमारी दल में शामिल सदस्य*

01. पु०नि० सुरेन्द्र कुमार सिंह, डी०आई० शाखा प्रभारी।

02. पु०नि० प्रवीण मिश्रा, थानाध्यक्ष, मुफ्फसिल थाना । 03. पु०अ०नि० प्रेम प्रकाश आर्य, थानाध्यक्ष, अंगारघाट थाना ।

04. पु0अ0नि0 राहुल कुमार, डी०आई०यू० शाखा । 05. पु0अ0नि0 राजन कुमार, डी०आई०यू० शाखा ।

106. पु०अ०नि० आनंद कुमार कश्यप, मुफ्फसिल थाना ।

07 सिपाही चालक / 34 राजेश कुमार, डी०आई० यू० शाखा ।

मो0नगर थानान्तर्गत ग्राम हरैल से एक देशी कट्टा के साथ पिता व पुत्र गिरफ्तार।

दिनांक- 10.04.2023 को गुप्त सूचना मिली की ग्राम बलुआही में बालदेव सिंह पे०- स्व० रामानंद सिंह एवं उसका पुत्र विक्रम सिंह दोनों ग्राम हरैल, थाना-मो0नगर, जिला- समस्तीपुर हथियार लहराकर गांव में दहशत का माहौल पैदा किये हुए है कि सूचना पर पुलिस अधीक्षक, महोदय, समस्तीपुर के निर्देश पर पु०अ०नि० गौरव प्रसाद के नेतृत्व में मो0नगर थाना के पुलिस टीम के द्वारा ग्राम हरैल में छापामारी कर बालदेव सिंह, पे० – स्व० रामानंद सिंह एवं उसका पुत्र विक्रम सिंह को उसके दरवाजे पर से एक देशी कट्टा के साथ रंगेहाथों गिरफ्तार किया गया। दोनों पिता पुत्र में पूछ-ताछ के क्रम में बताये कि ये दोनों गांव में लोगों के बीच बर्चस्व स्थापित करने एवं डराने-धमकाने का कार्य करते हैं। इस संबंध में मो0नगर थाना कांड सं० -99 / 23 दर्ज किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम / पता:-

01. बालदेव सिंह पे०- स्व० रामानंद सिंह, ग्राम हरैल, थाना-मो0नगर, जिला-
समस्तीपुर।
विक्रम सिंह पे० – बालदेव सिंह, ग्राम-हरैल, थाना- मो0नगर, जिला- समस्तीपुर ।

*दर्ज कांड*
101. मो0नगर थाना कांड सं0-99/23, दिनांक- 10.04.2023, धारा-25 (1-बी) ए.

आर्म्स एक्ट ।

छापेमारी दल में शामिल सदस्य:-

01. पु0अ0नि0 गौरव प्रसाद, थानाध्यक्ष मो0नगर थाना ।

02. स0अ0नि0 संजीव कुमार झा, मो0नगर थाना ।

03. सिपाही / 826 राजकिशोर कुमार, मो0नगर थाना । 04. सिपाही / 846 चंदन कुमार, मो0नगर थाना ।

05. सिपाही / 853 विकाश कुमार, मो0नगर थाना ।

Related posts

प्रखंड मुख्यालय से जागरूकता रैली निकाली गई

ETV News 24

अकबरपुर के किशोर की हत्या मामले में प्राथमिकी दर्ज 5 नामजद परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल

ETV News 24

स्व.मंटू सिंह स्मृति क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सकरी सुपर किंग ने महाकाल इलेवन को 1 रन से हराकर मैच जीत लिया

ETV News 24

Leave a Comment