ETV News 24
देशबिहाररोहताससासाराम

42 बिहार बटालियन ने किया आयोजित स्वच्छता पर वेबिनार

स्वच्छता कार्यक्रम पर बटालियन स्तर का हुआ वेविनार
सासाराम
रोहतास एन सी सी निदेशालय बिहार व झारखंड के निदेशानुसार एन सी सी ग्रुप गया के तत्वावधान में 42 बिहार बटालियन के समादेशी पदाधिकारी कर्नल संदीप भाटिया के देखरेख में डी ए वी पब्लिक स्कूल के एन सी सी पदाधिकारी के द्वारा स्वच्छता पर मंगलवार को वेबिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ कैप्टन डॉ शम्भूनाथ सिंह एन सी सी पदाधिकारी,महाराणा प्रताप कॉलेज मोहनिया द्वारा किया गया। वेबिनार का संचालन कैप्टन डॉ महेश प्रसाद एन सी सी पदाधिकारी द्वारा किया गया। वेविनार में रोहतास व कैमूर जिले के एन सी सी अधिकारी एवं कैडेट्स काफी उत्साह के साथ भाग लिए। वेबिनार का विषय स्वच्छता पर ऑनलाइन डिबेट,रंगोली और पोस्टर बनाना था।सभी कैडेट्स ने अपना अपना विचार रखा एवं स्वच्छता संबंधित पोस्टर और रंगोली बनाया जिसको सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को स्वच्छता से होने वाले लाभ को बताया जा सके।कैडेट्स स्वच्छता के बारे में बताते हुए कहा कि खाने से पहले और खाने के बाद एवं शौच के बाद हाथ को साबुन से अच्छी तरह धोना चाहिये क्योंकि अधिकांश रोग गंदी हाथ को सही ठंग से नही धोने के कारण होता है।धन्यवाद ज्ञापन रोहतास महिला कॉलेज की डॉ सावित्री सिंह ने किया।
ऑनलाइन वेबिनार में डी ए वी स्कूल,महाराणा प्रताप कॉलेज मोहनिया, एस वी पी कॉलेज भभुआ, रोहतास महिला कॉलेज, शेरशाह सूरी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, चौखंडी पथ माध्यमिक स्कूल,उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डेहरी केअधिकारी एवं कैडेट्स ने सफलतापूर्वक भाग लिया। कैडेट निशि,कैडेट रजनी, कैडेट सोनम,कैडेट सुजाता,कैडेट विशाल, कैडेट शुभम, कैडेट सुबोध इत्यादि ने डिबेट में अपना व्याख्यान दिया

Related posts

पंच सरपंच होली पर्व में भी लंबित मानदेय भुगतान से वंचित तथा चौथे सत्र में भी एम एल सी चुनाव से वंचित, आक्रोश व्याप्त – किरण देव यादव

ETV News 24

अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न थानों में भारी मात्रा में शराब बरामद

ETV News 24

आर्म्स एक्ट का आरोपी गिरफ्तार

ETV News 24

Leave a Comment