ETV News 24
देशबिहारसमस्तीपुर

महागठबंधन के घटक दलों की बैठक में चुनाव तैयारी समिति का हुआ गठन

महागठबंधन के घटक दलों क्रमशः राजद, भाकपा माले, भाकपा, माकपा, कांग्रेस के प्रखण्ड अध्यक्ष एवं सचिव की एक उच्च स्तरीय बैठक शुक्रवार को बाजार स्थित छ्ननू भगत मार्केट में संपन्न हुआ. बैठक की अध्यक्षता भाकपा के अंचल मंत्री रामप्रीत पासवान तथा संचालन माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने किया.

महागठबंधन के पक्ष में फैले लहर को बुथ स्तर पर समेटने हेतु व्यापक विचार- विमर्श किया गया. बुथ स्तर पर जनसंपर्क अभियान चलाने, बैठक करने, पर्चा वितरण करने, डम्मी ईवीएम से ट्रेनिंग देने, पोलिंग एजेंट बनाने, शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने में प्रशासन को सहयोग देने समेत अन्य निर्णय लिया गया.
राजद प्रखण्ड अध्यक्ष अहमद रजा उर्फ मिंटू बाबू, कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष अब्दुल मालिक, माले नेता प्रभात रंजन गुप्ता, राजद नेता मो० कुर्बान, माकपा के अनुपात लाल सिंह आदि ने बैठक में अपने-अपने व्यक्त किए.
मौके पर राजद प्रखण्ड अध्यक्ष अहमद रजा ने कहा कि इस बार का चुनाव मुद्दा पर आधारित है. शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ, विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं में लूट- भ्रष्टाचार रोकने, देश, लोकतंत्र, संविधान बचाने की लड़ाई है. महागठबंधन का लहर चल रहा है. इसे बुथ स्तर पर हमें समेटने की चुनौती स्वीकार कर महागठबंधन के मोरबा उम्मीदवार रणविजय साहू एवं समस्तीपुर के उम्मीदवार अख्तरूल ईशलाम शाहीन को विजय बनाकर ताजपुर की आवाज को विधानसभा में पहुंचाकर तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना है.

Related posts

दहेज हत्याकांड के अभियुक्त रिटायर्ड डीएसपी को आखिर क्यों बचा रही है पुलिस, न्याय मंच एएसपी लॉ एंड ऑर्डर के निर्देश के बाद भी नही हुई कुर्की जब्ती

ETV News 24

विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं में लूट-भ्रष्टाचार के खेग्रामस तेज करेगी आंदोलन- सुरेन्द्र

ETV News 24

इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा बेबस एवं निस्सहाय लोगों के बीच कंबल वितरण किया

ETV News 24

Leave a Comment