ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

समारोह पूर्वक मनाया गया शहीद देवेंद्र स्मृति क्लब का दसवीं वर्षगांठ

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर-प्रखंड के युवाओं द्वारा शहीद देवेंद्र कुमार राय के शहादत के बाद उनके याद में स्थापित शहीद देवेंद्र स्मृति क्लब की दसवीं वर्षगांठ जेपीएनएस उच्च विद्यालय नरहन के प्रांगण में समारोह पूर्वक मनाया गया। वहीं मौके पर प्रतियोगिता सह पुरस्कार वितरण समारोह का भी आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन स्थानीय विधायक अजय कुमार ने किया। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार तिवारी एवं संचालन एचएन सिंह एवं घनश्याम कुमार ने किया। वहीं कार्यक्रम को विद्यालय के शिक्षक राजेश, मनोज,दिनेश के साथ-साथ अभिभावक टुनटुन निशाकर, ब्लड बैंक के अशोक, मिथिला पेंटिंग के कुंदन कुमार,पैराडाइज के संस्थापक शोभा कांत राय, अरविंद कुमार दास आदि ने संबोधित किया। प्रतियोगिता में कुल 400 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें 31 छात्र एवं 11 छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। छात्रों में कोमल कुमार राज को प्रथम,मनीष कुमार को द्वितीय,चंदन कुमार को तृतीय,मुकेश निराला को चतुर्थ,गौतम कुमार को पंचम, रौशन कुमार को छठा,संदीप कुमार को सातवां,मृत्युंजय कुमार को आठवां,गुलशन कुमार को नौवां,जितेंद्र कुमार को दसवां,वहीं छात्राओं में कल्पना कुमारी को प्रथम, कुमारी तनु को द्वितीय, निशा कुमारी को तृतीय, ज्योति कुमारी को चतुर्थ, लकी डोली को पंचम,कंचन कुमारी को छठा,सीमा कुमारी को सातवां पुरस्कार प्राप्त हुआ। जिसमें कार्यक्रम के सफल आयोजन में क्लब के तरुण कुमार,धर्मेंद्र कुमार, निखिल कुमार,राघव कुमार, अजीत कुमार,अवनीश कुमार,केशव झा,गिरीश कुमार,पल्लव कुमार आदि की भूमिका सराहनीय रही।

Related posts

बिहार में जातिगत जनगणना नहीं ये JDU, RJD का अंतिम दाव है कि समाज को जातियों में बांटकर चुनावी नैया पार लगे, अपनी रोटी सेंककर फिर से मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं नीतीश कुमार : प्रशांत किशोर

ETV News 24

13 वे पुण्यतिथि पर याद किये गये अशोक कामेश

ETV News 24

अनुमंडल पदाधिकारी पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर 21 जून को अतिक्रमण पुलिस बल के साथ खाली कराई जाएगी

ETV News 24

Leave a Comment