ETV News 24
देशबिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर जिला के अंतर्गत चकमेहसी थाना क्षेत्र के मालीनगर पंचायत सिमरी मैं जमीन विवाद को लेकर अपने सगे भाइयों के बीच विवाद के बाद फायरिंग हुई जिसमें गोली चलने से भाई की मौत हो गई

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिला के अंतर्गत चकमेहसी थाना क्षेत्र के मालीनगर पंचायत अंतर्गत सिमरी गांव के वार्ड संख्या 7 में गुरुवार को जमीन विवाद को लेकर अपने सगे भाइयों के बीच विवाद के बाद फायरिंग हुई। जिसमें गोली चलने से भाई की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस गांव में पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने में जुट गई। इधर इस संबंध में सदर डीएसपी प्रीतिश कुमार ने बताया कि संपत्ति विवाद में गोली चलने से एक की मौत की सूचना मिली है। पुलिस को मामले की छानबीन के लिए भेजा गया है। परिजन ने अभी आवेदन नहीं दिया है। पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक राजेश राय पिता बिंदेश्वर राय का पुत्र था। वह पांच भाई है ।सभी भाइयों के बीच हाल ही में संपत्ति का बंटवारा हुआ था। जिसमें कोई भाई बंटवारे से संतुष्ट जनक नहीं था। इसको लेकर सभी में विवाद चल रहा था करीब साल भर से ग्रामीणों के अनुसार शाम में बंटवारे के विवाद को लेकर ही भाइयों में विवाद बढ़ गया। इसमें सभी एक दूसरे से उलझ गए मारपीट की नौबत भी आ गई। उसी बीच एक भाई ने पिस्टल से गोली चला दी। जोकि राजेश राय को लग गई। गोली से जख्मी होने के बाद वह गिर गया ।जिस पर परिजन एवं ग्रामीण उसे इलाज के लिए समस्तीपुर ले गए बताया जाता है ।कि निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया इसके बाद परिजन लाश को लेकर गांव पहुंची तत्पश्चात सूचना पर चकमेहसी पुलिस पहुंची थाना अध्यक्ष मोहम्मद खुशबूउद्दीन ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस को गांव में भेजा गया है। मृतक भाई में तीसरे नंबर पर था जिससे ग्रामीणों में काफी दहशत फैली हुई है। सदर अस्पताल से पोस्टमार्टम होने के बाद पुणे मृतक को अपने घर लाया गया जहां मातम छाया हुआ है।

Related posts

अनिकेत के हत्यारे पुलिस पकड़ से बाहर हत्या के1 महीने 14 दिन बीते परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल पुलिस के वरीय पदाधिकारियों से लगाई न्याय की गुहार

ETV News 24

तुलसी का पौधा चौबीस घंटे देता है ऑक्सीजन

ETV News 24

कल्याणपुर प्रखंड के चकमेहसी के अंतर्गत मालीनगर पंचायत एवं सैदपुर पंचायत में NDA प्रत्याशी डॉ तरुण कुमार चौधरी की जीत, कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर।डा. तरुण कुमार चौधरी चुनाव जीत गए हैं

ETV News 24

Leave a Comment