ETV News 24
करगहरदेशबिहाररोहतास

चुनावी माहौल में बढ़ी प्रशासन की मुस्तैदी ,वाहनों का लगातार की जा रही जांच

संवाददाता–मो०शमशाद आलम

करगहर-– विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे वैसे प्रशासन द्वारा प्रखंड में वाहन की तलाशी में सख्ती भी बढ़ा दी गई है। गुरूवार को करगहर थाना क्षेत्र सासाराम -चौसा पथ के विभिन्न जगहों पर वाहन की तलाशी सख्ती से की जा रही । इस दौरान दो पहिया और बाइक जिस पर तनिक भी संदेह हुआ सभी वाहनों की चेकिंग की। वाहन चेकिंग को लेकर गुरुवार को ही लोगों में वाहन चेकिंग को लेकर डर देखा गया। सघन वाहन चेंकिग डुमरा में एएसआई दिनेश शर्मा के नेतृत्व में सीआईएसएफ के जवानों के द्वारा सभी आने जाने वाले छोटे बड़े वाहनों की गहन जाँच की गई। वही सिरिसिया मे मो0 सरदुल हसन ने वाहन की गहन चेकिंग की। इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सुशांत कुमार मंडल ने बताया कि छोटी एवं बड़ी वाहनों का सघन वाहन चेकिंग किया गया। साथ ही उन्होंने बताया कि बाइक की डिक्की ,हेलमेट, जूता,बाइक का पेपर एवं फोर व्हीलर वाहनों का सीट बेल्ट ,पेपर एवं केबिन खोल कर सघन रूप से जाँच किया गया। उन्होंने बताया कि सही कागजात पाए जाने वाले बाइक चालकों को छोड़ दिया गया। साथ ही साथ कागजात नही पाए जाने वाले बाईक चार पहिया वाहन से आर्थिक दंड(जुर्माना) वसूल किया गया। साथ ही उन्होंने सभी वाहन चालकों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि यह अभियान निरंतर चलते रहेगा।आप अपने वाहन का पेपर साथ लेकर निकलें । साथ ही उन्होंने बताया कि चौकसी और भी तेज होगी। इस दौरान हरेक संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जाएगी एवं हरेक संदिग्ध वाहनों की गहन तालाशी ली जा रही है और ली जाएगी। अन्य आपत्ति जनक वस्तुओ पर प्रशासन की विशेष नजर रहेगी।

Related posts

ऐपवा के दिल्ली राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने को ऐपवा टीम रवाना

ETV News 24

एईएस / जेई टास्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक

ETV News 24

समस्तीपुर में कोरोना गाइडलाइन के अनुसार 6 बजे के बाद खुले दुकानों को सील किया गया

ETV News 24

Leave a Comment