ETV News 24
देशबिहारशेखपुरा

वरिष्ठ नेता विजय सम्राट ने राजद का पहला सिम्बल लेकर किया पर्चा दाखिल – हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं रहे मौजूद

रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा

शेखपुरा जिला में कोरोना वायरस एवं संक्रमण बीमारी से बचते हुए एवं सोशल डिस्टेंसिंग को अनुपालन करते हुए बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पहले चरण के चुनाव को लेकर शेखपुरा और बरबीघा विधानसभा क्षेत्रों के लिए बुधवार को काफी संख्या में उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र से राजद के प्रदेश महासचिव विजय सम्राट प्रत्याशी के तौर पर पर्चा दाखिल किया एवं जन जन पार्टी से दिलीप महतो लोजपा के कर्मठ उम्मीदवार मोहम्मद ईमाम गजाली जबकि रिंकू देवी निर्दलीय के तौर पर नामांकन किया जबकि बरबीघा विधानसभा क्षेत्र से जदयू कर्मठ उम्मीदवार सुरदर्श कुमार कांग्रेस से गजानन शाही और निर्दलीय से राजेन्द्र प्रसाद ने पर्चा दाखिल किया।वही इस दौरान जिला प्रशासन द्वारा सोशल डिस्टेन्स का पालन जिला प्रशासन द्वारा कड़ाई से पालन किया गया लेकिन उम्मीदबारो समर्थकों द्वार सोशल डिस्टेंस के अनुपालन की गयी।वही पत्रकारों के सबाल पर शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र से राज द के वरिष्ठ नेता विजय सम्राट उम्मीदवार ने कहा की 15 सालों में कहीं नहीं हुआ विकास कागजों पर सिमट गई विकास नीतीश कुमार के सरकार में कहीं धरातल पर काम नहीं हुआ है बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिला है कागजों पर खानापूर्ति सिर्फ हुआ है अबकी बार जनता जनार्दन सब समझ गए हैं एक बार विजय सम्राट टाउन की तरह गांव बनाएंगे एवं राजधानी के तरह टाउन बनाएं एवं बेरोजगारों को रोजगार, किसानों को खेतों तक पानी एवं हरियाली देखने को मिलेगा पहली प्राथमिकता है जबकि अन्य प्रत्याशियों ने विकास की बात कहकर चुनाव जीतने की बात कही। बही बरबीघा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस उम्मीदवार गजानंद शाही ने कहा कि 5 सालों में बिकास रुक गया है उन्होंने कहा कि जीत के बाद पहली प्राथमिकता विकास होने की बात कही।वही जदयू उम्मीदबार सुर्दशन कुमार ने कहा कि 5 वर्षो तक जनता की सेवा के साथ विकास किया हूं इस बार भी जनता के लिए काम करूंगा

Related posts

बजरंगबली मूर्ति की हुई प्राणप्रतिष्ठा

ETV News 24

विद्यापतिनगर थानार्गत हुये लूट का 08 दिनों के अन्दर किया गया सफल उद्भेदन लूटी गई मोटरसाईकिल एवं मोबाईल समेत घटना में संलिप्त 04 अपराधकर्मियों को किया गया गिरफ्तार

ETV News 24

भगत सिंह के शहादत दिवस पर शिक्षा और रोजगार के सवाल को लेकर किया जाएगा विशाल प्रदर्शन सभा – किरण देव यादव

ETV News 24

Leave a Comment