ETV News 24
देशबिहारसुपौल

PDD,डीलरों की मनमानी रुकने का नाम ही नहीं ले रही है

रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल बिहार

सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय अन्तर्गत कोरियापट्टी पूर्वी पंचायत के हरिजन टोला वार्ड नं0 7,की है।हरिजन टोला के हरीजन राशनकार्डधारी लाभुकों ने बताया की हमलोगों का डीलर कल्पना कुमारी, है।जिसका लाइसेंस नम्बर 36/18, है।
राशनकार्डधारी हरिजन गरीब लाभुकों ने बताया की हमलोग कोरोना वायरस जैसे महामारी से अब तक उभर नहीं पाए हैं।साथ ही लगातार चल रहे बंदी के दौर से गुजरते हुए अबतक हमलोगों स्थिति बद से बदतर है।
लेकिन हमारे डीलर है की अपने फायदे के लिए सोचते हैं।
हम गरीबों का हीं शोषण करने पर लगे हुए हैं।
हमलोगों की स्थिति इस कोरोना जैसे महामारी में बद से बदतर तरीके से गुजर रही है।हमसब गरीबों को कोई देखने वाला नहीं है।लेकिन हमलोगों का डीलर है की राशन तो कम देते हीं हैं।ऊपर से रुपए भी ज्यादा लेते हैं।वहीं पिला राशनकार्डधारी को भी राशन कम दिया जाता है।साथ ही रुपए भी ज्यादा लिए जातें हैं।जहां सरकार के आदेशानुसार दाल या चना प्रत्येक लाभुक को 2,किलो दिया जाना है।वहां एक से डेढ़ किलो दाल देकर गरीब राशनकार्डधारी के लाभुकों का शोषण किया जा रहा है।वहीं इस बात की जानकारी दूरभाष पर SDM, ऐस जेड हसन की दी गई तो उन्होंने बताया की जल्द ही जाँच की जाएगी।अब देखना लाजमी होगा की लाभुकों को उनका हक मिल पाता है या नहीं।या डीलरों की चलती है मनमानी।

Related posts

दुकानों पर गर्म कपड़ों की खरीदारी के लिए जुटी भीड़

ETV News 24

बिहार के सरकारी स्कूल में 18 लाख से अधिक बच्चे फ़र्ज़ी, समस्तीपुर में 70,000

ETV News 24

करमैनी में 150 लोगो ने वैक्सीन

ETV News 24

Leave a Comment