ETV News 24
Other

दिनारा लगी मानव श्रृंखला , स्थानीय विधायक सह मंत्री जयकुमार सिंह ने बताया ऐतिहासिक

दिनारा/रोहतास

जल जीवन हरियाली, नशा मुक्ति, वाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन के विरुद्ध प्रखंड मुख्यालय से नदौआ मोड तक कुल 6 कि मी ,नदौआ मोड़ से नटवार नहर तक5 किमी, चिताव पल से धनसोई मोड़ 5 किमी, धनसोई मोड़ से मठीया गाँव तक5किमी, मठीया गाँव से गौरा पुल तक 5किमी,गौरा पुल से गुनसेज पुल तक 5 किमी लंबी मानव श्रृंखला में आयोजित की गई।जिसमें स्थानीय विधायक सह विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी मंत्री जय कुमार सिंह ने एन एच 30 स्थित बेलवैया चौक पर भाग लिया।उन्होंने जनजीवन हरियाली, नशा मुक्ति, बाल विवाह एवं दहेज प्रथा के विरुद्ध आयोजित इस मानव श्रृंखला को ऐतिहासिक बताया। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की ओर से जनार्दन सिंह, प्रदीप पाण्डेय, मानसिंह ,बच्चन जी चौबे, परमहंस राय, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष रवि भेलारी, अनिल सिंह,भुटान सिंह धनजी सिंह, संजय सिंह मेदनीपुर, प्रदुमन राय, संजय सिंह दहीगना, रवि रंजन कुमार दुबे इत्यादि लोगों ने भाग लिया।प्रखंड मुख्यालय के समीप आर के इंटरनेशनल दिनारा के छात्र/ छात्रा जल जीवन हरियाली की संदेश देते हुए मानव श्रृंखला में सम्मिलित हुए। प्रखंड मुख्यालय से लेकर चयनित स्थलों पर अंचलाधिकारी वासुकीनाथ सिंह,प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार दास, प्रखंड एवं अंचल कर्मी, आंगनबाड़ी सेविका, सांख्यिकी स्वयंसेवक, आशा कार्यकर्ता, जीविका दीदी,पंचायत प्रतिनिधि गण, सामाजिक कार्यकर्ता एवं प्रबुद्ध नागरिकों ने मानव श्रृंखला में भाग लिया। प्रखंड में कार्यरत नियोजित शिक्षक संघ ने मानव श्रृंखला से में भागीदारी सांकेतिक मात्र ही रही, अधिसंख्यक नियोजित शिक्षकों ने मानव श्रृंखला से अपने को अलग रखा।मानव श्रृंखला की निर्धारित अवधि तक पुलिस प्रशासन द्वारा निगरानी रखी गई।

Related posts

दुकान बंद कर घर जा रहे गिट्टी व्यवसायी को अपराधियों ने गोली मारकर की हत्या, मौके से अपराधी हथियार लहराते हुए फरार

admin

करगहर के सब्जी दुकानदार हड़ताल पर

admin

मीडिया कर्मी के ऊपर हुये हमले में सीएम व पीएम को संबोधित करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपाकर उचित कार्यवाही करने की माँग

admin

Leave a Comment