ETV News 24
देशबिहारसहरसा

आत्म निर्भरता की सहभागिता में बढ़ा बिहार-संतोष गुप्ता

रिपोर्ट-मोo मुजाहिद इस्लाम

सहरसा

भारतीय जनता युवा मोर्चा सहरसा के जिला उपाध्यक्ष संतोष गुप्ता ने कहा की यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने खेती ,किसानों और पशुपालको के विकास व उनके आर्थिक उन्नयन के लिए आज 294 करोड़ की सौगात देकर आत्म निर्भर भारत की दिशा में आत्म-निर्भर बिहार के लिए एक सार्थक पहल की है।श्री गुप्ता ने कहा की बिहार को सौगात देने के लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के प्रति आभार वयक्त करते हुए कहा की आपके नेतृत्व में देश तेज गति से आत्म निर्भरता की राह पर प्रगतिशील है।”आत्म निर्भरता” के पथ पर अपनी सहभागिता में बिहार सबसे आगे है ! उन्होंने कहा की आज बिहारवासियो को 294.53करोड़ की विभिन्न योजनाओ की पीएम की सौगात मत्स्य ,पशुपालन और कृषि से संबधित है।बिहार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लगाव काफी पुराना है। बिहार के माटी की कण-कण से उन्हें प्यार है।आज की इस योजना की सौगात से कोरोना संकट से बिहार को “आत्म निर्भरता” के पथ पर रफ्तार के साथ आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। प्रधानमंत्री जी ने किसानो के लाभ के लिए समग्र बाजार और सुचना-सम्बन्धी “ई-गोपाला ऐप” की भी शुरुआत की। श्री गुप्ता ने कहा की किसानो की खुशहाली सरकार की पहली प्राथमिकता है।अन्न-दाता जबतक खुशहाल नहीं होंगे विकास अपनी सम्पूर्णता को प्राप्त नहीं करेगा इसलिए किसानो की आय बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार भी हर संभव उपाय कर रही है।आज प्रधानमंत्री जी ने मत्स्य संपदा योजना का भी सुभारम्भ किये।बिहार को आज मिली ऐतिहासिक सौगातो के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को बिहार वासियों की ओर से पुन: आभार और धन्यवाद साथ ही हमारे बिहार सरकार के कृषिमंत्री श्री प्रेम कुमार जी का भी आभार व्यक्त किए।

Related posts

नल जल योजना में अनियमितता को लेकर 02 वार्ड सदस्यों पर मुकदमा दर्ज करने हेतु पंचायत सचिव ने किया अनुशंसा

ETV News 24

मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत एम्बुलेंस खरीद पर 2 लाख का अनुदान,

ETV News 24

समस्तीपुर के राजेश झा बने दिल्ली नगर निगम के पैनल वकील

ETV News 24

Leave a Comment