ETV News 24
देशबिहारसहरसा

सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

रिपोर्ट-मोo मुजाहिद इस्लाम

सौर बाज़ार,सहरसा

सौरबाजार प्रखंड के रामपुर पंचायत के बरसम गांव में बिहार राज्य किसान सभा एव ग्रामीण मजदुर यूनियन का संयुक्त काज क्रम कामरेड गणेश प्रसाद सुमन के आवास पर किया गया। जिसको सम्बोधित करते हुए बिहार राज्य किसान सभा के संयुक्त सचिव रणधीर यादव ने कहा आजादी 73 साल बित जाने के बाद भी किसान मजदूर का हालत खराब है किसान लागातार आत्म-हत्या कर रहे है किसान का फसल का लाभ कारी दाम नही मिल रहे है।वही किसान सभा के जिला अध्यक्ष गणेश प्रसाद सुमन ने कहा सरकार हर मोर्चा पर फैल है।बेरोजगार का फौज एक तरफ खरा है दुसरी तरफ सामंतो का मनोबल बढ गई है।गरीब भूमिहीन परिवार को सरकार और प्रशासन अतिक्रमण के नाम पर भगाया जा रहा है।दलित और महादलित के उपर हमला जारी है।वही किसान सभा के पूर्व सचिव राजेन्द्र प्रसाद महतो ने कहा किसान मजदूर को संगठित होकर अपना अधिकार प्राप्त करने के लिए संघर्ष एक मात्र बचा है।आज सरकार का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ निकला जुमला गरीब परिवार के साथ दिन प्रतिदिन हमला जारी है।लुट,हत्या बलात्कार काफी बढ़ गई है नौजवान सभा के जिला मंत्री कुलानन्द यादव ने कहा सरकार के द्वारा आम जनता के ज्वलंत समस्याओ को सरकार अनदेखी कर रही है।आन्दोलन कारी साथी को फर्जी मुकदमा दर्ज कर के फंसाया जा रहा है।शराब होम डिलिवरी जारी है भु-माफिया बेलगाम है।प्रशासन सुस्त है।पर्चा वाली जमीन पर कब्जा दिलाने के बजाय उजारा जा रहे है। आने वाले विधानसभा चुनाव में जुमले-बाज सरकार को मुँह-तोड़ जबाब देगे कि जरूरत है।ग्रामीण मजदुर यूनियन के नेता मोo तोहीद C.P.I.(M) के अंचल मंत्री व्यास प्रसाद यादव रमेश यादव नीतीश कुमार यादव बद्री राम बिंदेश्वरी भगत रामी यादव आदि मौजूद थे।

Related posts

तुलसी धरा के लिए एक वरदान : गीतकार अजय तित्रपुरारी

ETV News 24

सोंगर में बाढ़ के पानी में डूबने से युवक की मौत

ETV News 24

थानाध्यक्ष समेत सभी पुलिस अधिकारियों ने लिया कोविड – 19 का वैक्सीन

ETV News 24

Leave a Comment