ETV News 24
देशपटनाबिहार

पटना जिला अंतर्गत मसौढी के खुद के पठन पाठन के साथ साथ गरीब बच्चों को निःशुल्क शिक्षण प्रदान कर रहे बिनोद कुमार

कुन्दन कुमार
खुद के पठन पाठन के साथ साथ गरीब बच्चों को निःशुल्क शिक्षण प्रदान कर रहे बिनोद कुमार जो दोनों पैरों से विकलांग हैं को आज शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर कृष्णा गुरुकुल स्कूल प्रांगण में सम्मानित किया गया । एक शिक्षक प्रतिनिधि के रूप में उनसे केक कटवाए गये और उन्हें माला पहना कर व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया । मैट्रिक पास करने के बाद से ही बिनोद अपनी पढाई लिखाई के साथ साथ गरीब बच्चों को भी पढाने का कार्य करना शुरू कर दिया । किसी को कुछ भाव आया तो गुरु दक्षिणा के रूप में कुछ दे दिया नहीं तो कोई बात नहीं । कभी कोई चार्ज फिक्सड नहीं किया इसने । बिनोद का कहना है कि वो गरीबी को नजदीक से देखा है और गरीब बच्चों के दर्द को समझता है । इस कारण यथासंभव जितना भी संभव है वो इन्हें सहयोग करने के लिए तत्पर रहता है । इस अवसर पर ई टी वी के तरफ से बिनोद कुमार के इस उत्कृष्ट कार्य के लिए उनपर एक स्पेशल स्टोरी भी बनायी गयी जिसका प्रसारण भी किया जायेगा ।

Related posts

किसान विरोधी तीनों काला कानून का जुलूस निकालकर पूतला फूंका

ETV News 24

समस्तीपुर राजद विधायक अख्तरूल इस्लाम शाहीन लोकसभा 2024 चुनाव के स्टार प्रचारक बनाये गए

ETV News 24

समस्तीपुर जिला में वतन विकास फाउंडेशन ने बिहार टेक्निकल कॉलेज नाम से एक कॉलेज खुला है

ETV News 24

Leave a Comment