ETV News 24
झारखंडदेशसुपौल

जल नल योजना में भारी लूट

रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल बिहार

सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय क्षेत्र की है।
सुशासन बाबू सरकार की करोड़ों रुपए की लागत से बना या बन रहा जल नल योजना पूरी तरह से फैल।
सुशासन बाबू सरकार की बिहार में घर घर जल नल योजना से पूरे बिहार में लगाकर चमकाने का सपना पूरी तरह फैल।
घर घर जल नल योजना सिर्फ मुखार बिंद से कहने या कह कर हवा में उड़ाने, या कागजों में सिमटा अच्छा लगता है।
ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है की घर घर जल नल योजना कई महीने बीत जाने के बाद भी अबतक जल नल नहीं पहुंच सका है।
वहीं ये भी बताया की करोड़ों की लागत से बन रहा योजना में ठेकेदारों द्वारा लोकल बालू, तीन नम्बर का ईंट, घटिया क्वालिटी का जंग लगा हुआ छड़,से बनाया जा रहा है।
इतना ही नहीं जल नल योजना का मेन पाईप जो लगाया जा रहा है वो कहीं 30,mm, तो कहीं 60,mm, तो कहीं 75,mm,है।
कोन सा ठेकेदार कार्य कर रहा कितने की लागत से कार्य किया जा रहा है।
किसी को कुछ नहीं पता है।
आखिर जनता कहे भी किससे नाहीं कहीं योजना का बोर्ड लगा है।
साथ ही जनता को ये भी पता नहीं है की जल नल योजना में कोन सा पाईप लगेगा।
कोन सा टोंटी लगेगा।
जहाँ जहाँ टोंटी लगा है वहाँ पानी का चबूतरा बनेगा या नहीं पाईप जाम करेगा या नहीं।
क्योंकि कहीं कहीं पाईप लगा टोंटी भी गिरा पड़ा है।
यहाँ तो योजना लगा बोर्ड नहीं रहने के कारण जनता को किसी भी कार्य की जानकारी नहीं मिलती है।
जनता का रुपया जनता के बीच खर्च हो रहा है लेकिन पता नहीं लग रहा है। की कितने की लागत से बन रहा कितने खर्च कर रहे हैं।
ठेकेदारों से लेकर नेता मंत्री तक सभी जनता को मूर्ख बनाते रहते हैं।
कानून के अनुसार बिना बोर्ड लगाए कहीं भी कोई भी कार्य करना गलत है।
लेकिन यहाँ सुनने वाला कोन है।
सरकार योजनाओं की घोषणाएँ करती रहती है।
लेकिन यहाँ धरातल सभी कार्य फेल होता नजर आ रहा है।
ज्यादातर कार्य सिर्फ कागजों पर हीं हो जाता है।
सरकार को चाहिए की किसी भी तरह की योजनाएं क्यों नहीं हो कार्य से पहले जगह जगह पर बोर्ड का लगाना सुनिश्चित करें, साथ ही ठेकेदारों, का एवं कार्य विभाग के पदाधिकारियों का मोबाइल नंबर देना भी अनिवार्य करें।
अब देखना लाजमी होगा की कब तक सरकार इन सब बातों पर ध्यान देतें।
योजनाओं में हो रही धांधलियों पर कब तक अंकुश लगा रहे हैं।

Related posts

विकासशील इंसान पार्टी ने आगामी जुलाई को डिजीटल रैली को सफल बनाने को लेकर हुआ बैठक-

ETV News 24

सुशांत सिंह राजपुत को इंसाफ दिलाना हर बिहारी का कर्तव्य–डॉ प्रकाश चौबे

ETV News 24

कोरोना का  दिखा मुहर्रम पर्व पर असर, चौकी पर नही दिखा ताजिया

ETV News 24

Leave a Comment