ETV News 24
देशबिहारसुपौल

विदाई समारोह का आयोजन

रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल बिहार

सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय स्थित सभागार की है।
एक तरफ त्रिवेणीगंज SDM, विनय कुमार सिंह,का किया गया विदाई समारोह।
तो वहीं दूसरी तरफ नए SDM,शेख जियाउल हसन,का किया गया स्वागत।
वहीं SDM, विनय कुमार सिंह,ने सभी को सम्बोधित करते हुए बताया की हमारे कार्यकाल में त्रिवेणीगंज की जनता ने जो मुझे अब तक प्यार स्नेह दिया है वो सराहनीय रहा है।
मैं त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय क्षेत्र के जनता का सदा आभारी रहूँगा।
हमारे दिलों में त्रिवेणीगंज की जनता का प्यार स्नेह याद रहेगा।
वहीं नए SDM, शेख जियाउल हसन, ने भी सभी को सम्बोधित करते हुए बताया की सबसे पहले तो मानव धर्म है।
बाद में पदाधिकारी हैं।
मैं आशा करता हूँ की मेरे कार्यकाल में त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय क्षेत्र की जनता को शिकायत का मौका नहीं दूँगा।
मैं पूर्णरूप से कोशिश करूंगा की मेरे कार्यकाल में किसी भी जनता को किसी बात को लेकर या किसी भी कार्य को लेकर तकलीफ नहीं हो।
वहीं SDPO, गणपति ठाकुर ने विदाई समारोह में बैठे सभी का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए नए SDM, शेख जियाउल हसन,का स्वागत किया। साथ ही उन्होंने बताया की हमें SDM, विनय कुमार सिंह, के साथ करीब एक वर्ष कार्य करने का मौका मिला जो सराहनीय रहा।
साथ ही हरदम एक साथ बैठकर विचार विमर्श कर कोई भी कार्य हो किया गया वो बहुत ही अच्छा रहा।
वहीं अन्य कई व्यक्तियों ने भी सम्बोधित किया।
वहीं विदाई समारोह में पदाधिकारियों,डीलरों, एवं गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा शॉल, गुलजस्ता, माला एवं अन्य समान उपहार स्वरूप भेंट कर स्वागत किया।
विदाई समारोह में शामिल PGRO, कृष्ण मुरारी, AMO, हारून रशिद, BDO, श्रीमती आशा कुमारी, BPRO, रूपेश कुमार राय,एवं सभी छोटे बड़े अधिकारी, सभी PDS,डीलर,कई पार्टी के नेतागण, प्रतिनिधि, गणमान्य व्यक्तियों ने शुभकामनाएं दी।

Related posts

हमारे प्राथमिकता में शिक्षा सभी बच्चों तक पहुंचना : विधायक अजय कुमार

ETV News 24

विद्यालय में रंग रोगन नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश उच्चाधिकारियों से शिकायत मुखिया को भी ग्रामीणों ने शिकायत जताई

ETV News 24

प्रधानमंत्री के मन की बात के 91वी करी का श्रवण दर्जनों कार्यकर्ता सहित स्थानीय ग्रामीणों ने किया

ETV News 24

Leave a Comment