ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

हमारे प्राथमिकता में शिक्षा सभी बच्चों तक पहुंचना : विधायक अजय कुमार

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

दलसिंहसराय जिले के
दलसिंहसराय प्रखंड के बंबईया पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय धोवी टोल डीह के परिसर में 14 लाख 84 हजार 626 रुपये की लागत से दो कमरे का उदघाटन विभूतिपुर विधायक कॉ० अजय कुमार ने मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत से किया। विद्यालय में कमरे के अभाव में बच्चे बहुत दूर दूसरे विद्यालय में पठन पाठन करते थे। इस अव्यवस्था से अब छात्रों को निजात मिलेगी। शिक्षक और बच्चे काफी प्रसन्न हैं। विधायक अजय कुमार ने बताया कि इस क्षेत्र स्कूल के अभाव के कारण बच्चो को बहुत दूर जाना पड़ता था वहां स्थिति देखा कि शिक्षक काफी जागरूक है और बच्चे भी पढ़ने के लिए उत्सुक थे लेकिन, भवन नहीं थे। इस वजह से मैंने वहां भवन का निर्माण कराने का आश्वासन दिया था जिसका उदघाटन आज विधिवत रूप से मेरे द्वारा किया गया। विद्यालय के प्रधान शिक्षक ने बताया कि स्थानीय विधायक की पहल से दो कमरे का निर्माण विद्यालय परिसर में किया गया है, विद्यालय परिवार इनके सहयोग के लिए सदैव आभारी रहेगा। जनहित मे यह कार्य काफी सराहनीय रहा है।
मौके पर सीपीआईएम के राज्य कमिटी सदस्य कॉ० नीलम देवी, अंचल सचिव विधानचंद्र राय, किसान नेता कॉ० राम सेवक राय, कॉ० अखिलेश कुमार राय, कॉ० महेंद्र सिंह, कॉ० राम नारायण सिंह, मुखिया मनोज कुमार साह, सरपंच बौआजी झा,अरविंद राय, सिकंदर राम, संतोष चौधरी, शंकर झा, जनक लाल महतो, पवन आजाद, नरेश ठाकुर, पिंटू कुमार, निरंजन कुमार, शिक्षक वीरेंद्र कुमार, श्यामाधार चौधरी, प्रधान अध्यापक सुरेंद्र कुमार सुमन सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

Related posts

आजादी के 75 वर्ष पूरा होने पर अमृत महोत्सव के दौरान समदतीपुर में बिजली महोत्सवका आयोजन

ETV News 24

वाहन की ठोकर से महिला गंभीर जख्मी रेफर

ETV News 24

बेटी के साथ गंदा काम करता था पिता, लड़की ने वीडियो बनाकर इंसाफ का रास्ता निकाली

ETV News 24

Leave a Comment